logo

कर्मचारियों की मांगों को लेकर एसई से बैठक में बनी सहमति

Agreed in the meeting with SE regarding the demands of the employees

 
Agreed in the meeting with SE regarding the demands of the employees
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:
सिरसा।

ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ मदनलाल कंबोज, जेई सर्कल सचिव की अध्यक्षता में एसई सिरसा के साथ कर्मचारियों की मांगों को लेकर मीटिंग की गई। मीटिंग में सभी रेगुलर कर्मचारियों को सर्दी व गर्मी की यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाने, सभी कच्चे और पक्के कर्मचारियों को टी एंड पी औजार जल्द दिए जाने, सहायक लाइनमैन से लाइनमैन की जल्द प्रमोशन करने, प्रत्येक सबडिवीजन में सामान ढोने के लिए व्हीकल का प्रबंध करवाने, स्टोर में समान पूरा करवाने, सर्कल के सभी कार्यालयों में पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनवाने, आरटीएस के तहत काम करने के लिए समान व स्टाफ  पूरा करने पर भी सहमति बनी।

उन्होंने बताया कि आउट सोर्स ड्राइवरों को वेतन कम मिल रहा है, वेतन बढ़ाने के लिए कमिश्नर सिरसा को पत्र मैनेजमेंट की तरफ  से लिखा जाएगा। इस मौके पर मैनेजमेंट की तरफ  से राजेंद्र कुमार सभरवाल, एसई दलबीर सिंह सोढ़ी, सुप्रीडेंट पुष्पेंदर, एक्सईएन जीतराम सलोरा, यूनियन के पदाधिकारी अविनाश चंद्र उप राज्य प्रधान, बाबूलाल यूनिट प्रधान सिटी, सुखदेव सिंह यूनिट प्रधान सब अर्बन, सुभाष चंद्र सीसी मेंबर, विनोद कुमार रिवाडिय़ा, नरेंद्र कुमार विक्रमजीत जेई सहित तीनों यूनिटों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
फोटो: