logo

जिला के सभी लाइसेंसी असला धारक शीघ्र अति शीघ्र अपने हथियार जमा कराए:- पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन । ​​​​​​​

All the licensed arms holders of the district should deposit their weapons at the earliest: - Superintendent of Police Dr. Arpit Jain.

 
sirsa news
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

सिरसा

पंचायत चुनाव को पूरी तरह से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए जिला पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी  है ।

इसी के तहत जिला पुलिस द्वारा जिला के सभी असला धारकों से कहा गया है कि वे आगामी 24 अक्टूबर से पहले -पहले अपने सभी लाइसेंसी हथियार संबंधित थानों में जमा करवा दें ।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने इस संबंध में जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने क्षेत्र के सभी लाइसेंसी असला धारकों के हथियार निश्चित समय अवधि में जमा करवाना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा है कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है, इसलिए इस संबंध में जिला के सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं।

जिला पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि निश्चित समय अवधि में हथियार जमा न करवाने वाले  लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उनका लाइसेंस रद्द करवाया जाएगा।सभी थाना प्रभारियों से कहा गया है कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा है कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में अपने खुफिया तंत्र को मजबूत कर शरारती तत्वों की पहचान कर उन पर पैनी नजर रखें, तथा तथा मादक पदार्थ तस्करों तथा अन्य गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई असला धारक किसी आपराधिक वारदात में संलिप्त पाया जाता है तो उसका  लाइसेंस रद्द करवाएं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रजातंत्र में चुनाव एक पर्व की तरह होता है, इसलिए सभी लोग निर्भीक होकर अपना मतदान करें और अगर उनके मतदान के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व बाधा डालता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने आमजन से भी आह्वान किया है कि पंचायत चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में जिला पुलिस का सहयोग करें।