logo

भारतीय किसान एकता ज़िला स्तरीय युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन।

केंद्र और हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने msp सहित किसानों की सभी मांगों को जल्द पूरा नही किया तो आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
 
भारतीय किसान एकता ज़िला स्तरीय युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन।
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, sirsa

सिरसा । जाट धर्मशाला सिरसा में भारतीय किसान यूनियन की जिला स्तरीय बैठक हुई, जिसमें भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सभी मुख्य वक्ताओं ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए अपने विचार रखे। किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसान विरोधी है। केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को किसानों पर जबरदस्ती थोंपा था जिसे किसानों की एकता ने लागू नही होने दिया।

उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार ने msp को लागू करने का आश्वासन दिया था लेकिन msp को भी सरकार लागू नही कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही किसानों की अनेक मांगे थी जिसे केंद्र और हरियाणा सरकार मानने से इंकार कर रही है। उन्होंने केंद्र और हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने msp सहित किसानों की सभी मांगों को जल्द पूरा नही किया तो आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम को जारी रखते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष ने सिरसा जिले की कार्यकारिणी नियुक्त की और सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी भेंट किये।

नवनियुक्त कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव के पद पर अमन दड़बा,सिरसा जिला अध्यक्ष भरत झाझड़ा ,महासचिव दीवान सहारण, जिला उपाध्यक्ष गुरमीत कौर,जिला सचिव वीरेंद्र सन्धु,प्रचार मंत्री रमेश कुमार कुताबढ, जिला प्रवक्ता कमलजीत बैनीवाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संजय सहारण, ऐलनाबाद तहसील प्रधान राजवीर गोदारा, कालांवाली प्रधान सुरेंद्र सिंह, डबवाली प्रधान ललित भारी,सिरसा प्रधान हनुमान ताजिया,चौपटा प्रधान उमेद सहारण को नियुक्त किया गया।

सम्मेलन में सक्रिय अधिवक्ता अमित सांगवान, रवि लाखलान, शीशपाल झोरड़,रामकुमार कुताबढ, सुरेंद्र श्योराण भिवानी,सन्दीप नाथूसरी,पवन कंवरपुरा, रणधीर कासनियां,सुरेश कासनियां,राजवीर लुदेसर,सन्दीप बैनीवाल, रमेश कुताबढ, महेंद्र बाबा,सुरेंद्र जगदीश चाड़ीवाल, सुंदर शाहपुरिया, रामूर्ति ढिल्लो नरेंद्र सहारण जाखड़,मलकीत सिंह, बूटा सिंह कुताबढ, राजू कुताबढ, अरुङ कुताबढ व अन्य मौजिज वक्ता मौजूद रहे।