logo

भव्य बिश्नोई ने आदमपुर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Bhavya Bishnoi filed his nomination papers from Adampur.

 
Bhavya Bishnoi filed his nomination papers from Adampur.
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

हिसार

आदमपुर से भाजपा-जजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित रिटर्निंग ऑफिसर जयवीर यादव के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

 नामांकन के समय उनकी दादी व पूर्व विधायक जसमा देवी, उनके माता-पिता कुलदीप बिश्नोई-रेनुका बिश्नोई सहित सभी पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे। पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, चुनाव प्रभारी जे.पी. दलाल, जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, सांसद डॉ. डी.पी. वत्स, विधायक दुड़ाराम, राजस्थान के जोधपुर से पूर्व सांसद जसवंत बिश्नोई, नोखा से भाजपा विधायक बिहारी लाल, विधायक विनोद भ्याणा, पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, पूर्व विधायक प्रो. छत्रपाल, पूर्व विधायक वेद नारंग, भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, मेयर गौतम सरदाना, रणधीर पनिहार, जेजेपी जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा, महामंत्री वेदपाल, प्रवीण पोपली, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, जेजेपी नेता मास्टर ताराचंद, राजेन्द्र लितानी, कृष्ण बिश्नोई सहित भाजपा जिला हिसार के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।


      नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में उतरना उनके लिए गौरवमयी क्षण हैं। आदमपुर हलके आशीर्वाद से आदमपुर में कमल खिलाकर पार्टी के विश्वास पर खरा उतरेंगे। कठिन से कठिन दौर में भी आदमपुर के लोगों ने दादा जी और पिताजी का साथ दिया है।  लोगों ने साथ निभाने के लिए 26 साल का कठोर वनवास स्वीकारा है। पिताजी ने आदमपुर के लोगों की राय लेकर ही इस वनवास को समाप्त करने के लिए विधानसभा से त्यागपत्र दिया था। पार्टी ने मुझे चौ. भजनलाल के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं पार्टी और आदमपुर के लोगों के विश्वास को कायम रखूंगा।


      प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भव्य युवा व सुशिक्षित हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वे विधायक बनकर स्व. चौ. भजनलाल के पद्चिन्हों पर चलते हुए हलके के लोगों की सेवा करेंगे। आदमपुर के अलावा पार्टी को भी उनसे बहुत उम्मीदे हैं और वे हमारे इस विश्वास को कायम रखेंगे। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश में भाजपा की नीतियों से आम जनमानस में उत्साह है। आदमपुर उपचुनाव हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने की नींव रखेगा।


      कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर चौ. भजनलाल का परिवार है। हम इस हलके के नेता और मतदाता नहीं, बल्कि पारिवारिक सदस्य हैं। इसीलिए यहां का चुनाव पूरा हलका मिलकर लड़ता है। विपक्षियों को तो यहां दूसरे नंबर के लिए लडऩा पड़ता है। युवा भव्य को लेकर न केवल मुझे, बल्कि आदमपुर के लोगों और पार्टी को बहुत उम्मीदें हैं। पूरे हलके में भव्य के पक्ष में एकतरफा माहौल है। इस बार भव्य की आदमपुर में भव्य जीत होगी।