लॉयन्स क्लब सिरसा ग्रेस द्वारा स्व० मोहित गोयल की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।
लॉयन्स क्लब सिरसा ग्रेस द्वारा शिव शक्ति ब्लड बैंक के सहयोग से आनन्द गोयल एडवोकेट के पुत्र स्व० मोहित गोयल की प्रथम पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में शिव शक्ति ब्लड बैंक के सहयोग से सेठ तुलाराम झूंथरा धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में रक्तदानियों ने बढ़-चढक़र भाग लेते हुए 103 यूनिट रक्तदान किया। क्लब के प्रधान लॉयन संजय गोयल, सचिव लॉयन सुशील गोयल व शिविर के आयोजक लॉयन आनन्द गोयल एडवोकेट ने आए हुए रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी क्लब को इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा।
इस अवसर पर क्लब के सदस्य लॉयन सुरेन्द्र साहूवाला, लॉयन संदीप गोयल, लॉयन रमेश चौधरी, लॉयन सुनील कन्दोई, लॉयन संजय बांसल, लॉयन भाल सिंह व लॉयन भवानी शंकर, रानियां से लॉयन पुनीत बांसल, लॉयन रवि मोंगा, लॉयन रवि मुंजाल, सिरसा से रीजनल चेयरमैन लॉयन संदीप चुघ, जोन चेयरमैन लॉयन प्रदीप सिंगला, लॉयन सुमन मित्तल उपस्थित थे। शिविर के आयोजन में श्री गोपीराम पैदल यात्री संघ केे संरक्षक शिवशंकर गोयल एडवोकेट, प्रधान निर्मल मंगालीवाला, संघ के सदस्य नरेश महिपाल, राकेश जैन, जिले सिंह, विजय सिंगला, विक्रम सचदेवा, सुरेश बांसल, दीपक गोयल एडवोकेट, प्रतापगढ़ योग क्लासेज की तरफ से मुख्य योग शिक्षक प्रेम मोदी, भगवान दास बांसल, सविता बांसल, यश बांसल, सोनू अग्रवाल, अनिल का विशेष सहयोग रहा।