जिला में 38 केंद्रों पर होगी सीईटी परीक्षा, 49142 परीक्षार्थी देेंगे परीक्षा : पार्थ गुप्ता
CET exam will be held at 38 centers in the district, 49142 candidates will give the exam: Partha Gupta

Mhara Hariyana News:
सिरसा
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व राष्टï्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जिला में 5 व 6 नवंबर को करवाए जाने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है तथा संंबंधित अधिकारी अपनी डयूटी का निर्वहन ईमानदारी व तत्परता से करें।
जिला सिरसा में सीईटी परीक्षा के लिए 38 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें सिरसा में 24, ऐलनाबाद, डबवाली व रानियां में चार-चार तथा कालांवाली में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 49 हजार 142 परीक्षार्थी परीक्षा देेेंगे।
उपायुक्त बुधवार को सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर एचएसएससी व एनटीए के अधिकारियों के साथ वीसी उपरांत जिला के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी शनिवार, 5 नवंबर व रविवार 6 नवंबर को प्रात: कालीन सत्र सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक तथा सायं कालीन सत्र में दोपहर बाद 3 बजे से लेकर सायं 4:45 बजे तक परीक्षा देंगे।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं व इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित हो। जिला में परिवहन की उचित व्यवस्था हो तथा रोडवेज के महाप्रबंधन पर्याप्त संख्या में विभिन्न रुटों पर बसों की व्यवस्था रखें। सभी परीक्षा केंद्रों पर डयूटी मजिस्ट्रेट व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
इस अवसर पर एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली शंभू राठी, सीटीएम अजय सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।