logo

CM खट्‌टर के पासपोर्ट भूलने का मामला:प्रोटोकॉल अफसर शामल दास पर गिरी गाज

Case of forgetting passport of CM Khattar: Shamal Das fell on protocol officer
 
Case of forgetting passport of CM Khattar: Shamal Das fell on protocol officer
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: दुबई टूर के दौरान हरियाणा CM मनोहर लाल खट्‌टर के पासपोर्ट भूलने के मामले में बड़ी कार्रवाई सरकार की ओर से की गई है। इस मामले में प्रोटोकॉल अफसर शामल दास के द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरती गई। अंडर सेक्रेटरी कृष्ण कुमार ने प्रोटोकॉल अफसर को सस्पेंड कर दिया है।

हरियाणा भवन में थी तैनाती
सस्पेंड प्रोटोकॉल अफसर शामल दास हरियाणा भवन नई दिल्ली में तैनात था। सस्पेंशन ऑर्डर में शामल दास से सभी प्रशासनिक अधिकार वापस ले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हाल ही में दुबई विज़िट पर पासपोर्ट ले जाने में हुई लापरवाही पर सरकार की ओर से यह कार्रवाई की गई है।
हरियाणा के CM मनोहर लाल अपने दुबई दौरे पर पासपोर्ट भूल गए थे। दुबई से लौटने के बाद CM ने इस पर सफाई दी थी। पंचकूला के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मेरे पासपोर्ट भूलने की किस्से कहानियां मीडिया में खूब छपीं। इन किस्सों को पढ़कर मुझे बहुत मजा आया।

इकोनॉमी क्लास में करना पड़ा सफर
मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 लोग साथ में गए थे। पहले मेरी टिकट बिजनेस क्लास की थी। बाद में रद्द होने पर इकोनॉमी क्लास में की गई और 3:50 घंटे का सफर किया। इससे कुछ लोग हैरान हैं कि मुख्यमंत्री होकर भी आप इकोनॉमी क्लास में सफर करते हैं।


फिर से दुबई टूर पर CM
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर दुबई टूर पर निकल गए हैं। इस बार वह इन्वेस्टर्स की तलाश में गए हैं। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में 1,070 एकड़ की ग्लोबल सिटी बसाने का प्रोजेक्ट बनाया है। इसके तहत सिंगापुर की तर्ज पर 5 शहर बसाए जाएंगे। CM इन्हीं की दुबई में प्रमोशन करेंगे। CM मनोहर लाल खट्‌टर रविवार रात को दुबई रवाना हुए। वहां वे 3 और 4 अक्टूबर को रहेंगे।