logo

सिरसा पहुंचे मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी, वाल्मीकि चौक पर हुआ भव्य स्वागत

पानी के मुद्दे पर कृष्ण बेदी ने कहा कि पानी तो पंजाब के पास है, इसमें केंद्र सरकार क्या कर सकती है।
 
सिरसा पहुंचे मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी, वाल्मीकि चौक पर हुआ भव्य स्वागत
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी आज सिरसा पहुंचे। वाल्मीकि चौक पर पहुंचने पर हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत जॉन टीम ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जोन प्रभारी विरेंद्र पहवाल, शांति स्वरूप, रणजीत सिंह भट्टी, अमन चोपड़ा, अजय वाल्मीकि, पुरुषोत्तम चावरिया, अनु, लवली, यज्ञदत्त शर्मा, संदीप जोगी भी मौजूद थे।


कृष्ण बेदी ने सर्वप्रथम भगवान श्री वाल्मीकि की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कृष्ण बेदी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ राजनीति करते है। अगर प्रधानमंत्री को लेकर उन्होंने कोई बात कही है, तो फिर उन्हें प्रपोजल लेकर प्रधानमंत्री के पास जाना चाहिए। बार-बार जुबान बदलना केजरीवाल का काम रहा है। पानी के मुद्दे पर कृष्ण बेदी ने कहा कि पानी तो पंजाब के पास है, इसमें केंद्र सरकार क्या कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला है। वे जब मंत्री थे, तो गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक कर पंजाब सरकार ने आग्रह भी किया था। स्कूलों में बार-बार हो रहे प्रदर्शनों को लेकर बेदी ने कहा कि ये ट्रांसफर पॉलिसी का ईशू है, इसको लेकर मुख्यमंत्री बैठक भी ले रहे है। बेदी ने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के तमाम प्रयास किए जा रहे है लेकिन हमें बॉर्डर एरिया से दिक्कतें आ रही है। इससे भी सुलझाने के प्रयास किए जा रहे है।