logo

सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को बनाया जा रहा है निशाना,साइबर क्राइम से बचने के लिए सतर्कता व सावधानी ही बेहतर उपाय है :- डीएसपी धर्मबीर


जिला पुलिस द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता राहगिरी के माध्यम से शहर के हार्ट्रोन सेंट्रल में विद्यार्थियों तथा शहर के नेहरू पार्क में आमजन को साइबर क्राइम बारे जागरूक किया ।
 
 जिला पुलिस द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता राहगिरी के माध्यम से शहर के हार्ट्रोन सेंट्रल में विद्यार्थियों तथा शहर के नेहरू पार्क में आमजन को साइबर क्राइम बारे जागरूक किया ।
WhatsApp Group Join Now


जिला पुलिस द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता राहगिरी के माध्यम से शहर के
हार्ट्रोन सेंट्रल में विद्यार्थियों तथा शहर के नेहरू पार्क में आमजन को
साइबर क्राइम बारे जागरूक किया ।



सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को बनाया जा रहा है निशाना,साइबर क्राइम
से बचने के लिए सतर्कता व सावधानी ही बेहतर उपाय है :- डीएसपी धर्मबीर
सिंह



सिरसा........... जिला द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता राहगिरी के माध्यम
से डीएसपी धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में शहर के हार्ट्रोन कोचिंग सेंटर
में बच्चों तथा शहर के नेहरु पार्क में को साइबर क्राइम के बारे में
जागरूक किया तथा व्हाट्सएप व ई-मेल पर आने वाले फर्जी लिंक से सावधान
रहने की सलाह दी है ।

इस अवसर पर डीएसपी धर्मबीर सिंह ने कहा कि
व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोलें और बैंक संबधी
किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर
धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि लोगों को अपने ई-मेल या
वाट्सएप पर ऐसे लिंक पर क्लिक करते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए ।


डीएसपी ने कहा है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को घर बैठे हजारों व लाखों
रुपए कमाने का झांसा देकर  बैंक सम्बधित जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार
कर सकते है,इसलिए किसी लोभ या लालच में आकर व्हाट्सएप या ईमेल पर कोई भी
जानकारी साझा ना करें । डीएसपी धर्मबीर सिंह ने कहा कि हैकर्स द्वारा
फर्जी मैसेज डालकर आपके बैंक से संबंधित अकाउंट को ब्लॉक करने के बहाने
जानकारी उपलब्ध कर ठगी का शिकार कर सकते है ।

फ्रॉड कॉल करने वाले
व्यक्ति अक्सर 24 घंटे के अंदर बैकं खाता ब्लॉक करने का दबाव बनाकर बैंक
से संबंधित जानकारी हासिल कर आमजन से ठग्गी करते है ।

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की तरफ से आमजन को सलाह दी गई है की उनके बैंक खाते को ब्लॉक
करने संबंधित किसी प्रकार की कॉल,मैसेज या एसएमएस आता है तो किसी भी
प्रकार की जानकारी साझा न करें ।

जिला के साइबर थाना पुलिस के स्टाफ सदस्यों  ने कहा है कि हैकर्स द्वारा बताए गए नंबर पर कोई भी व्यक्तिगत
जानकारी साझा न करें ।

अगर बैंक खाता ब्लॉक होने संबंधित जानकारी हासिल करनी हो तो संबंधित बैंक द्वारा बताई गई ऑफिशियल कस्टमर केयर के नंबर पर
ही वेरीफाई करें ।

उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक सोशल मीडिया पर किसी भी
प्रकार के फर्जी या असत्यापित लिंक को न खोलें और अज्ञात नंबरों द्वारा
भेजे गए ओटीपी को सांझा करने से बचें क्योंकि इससे हैकर्स को आपकी निजी
जानकारी हासिल हो सकती है ।

                              इस अवसर पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर
अवतार सिंह ने बच्चों को मोबाइल फोन, सोशल मीडिया, फेसबुक आदि से दूर
रहने की सलाह देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आजकल बच्चों को
निशाना बनाया जाता है इसलिए पूरी सतर्कता बरतें।

उन्होंने कहा कि नई तकनीक द्वारा हैकर आसानी से बच्चों को अपना शिकार बना लेते हैं, उन्हें
ब्लैकमेल करते हैं । इंटरनेट पर अधिक समय बिताने के दौरान बच्चों को भी
कई प्रकार के जोखिमों का सामना करना पडता है ।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और सोशल मीडिया के जरिए होने वाले अपराध चिंताजनक
है, इसलिए बच्चों को साइबर क्राइम के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक
होकर सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया फेसबुक,व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम
का इस्तेमाल करना चाहिए ।

साइबर थाना प्रभारी ने सभी बच्चों से अपील की
कि वे सोशल मीडिया और साइबर अपराधों से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतें

 

। इस अवसर पर आमजन को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों के
साथ साइबर अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है ।

उन्होंने आमजन से अपील की गई है की वे अपने मोबाइल नंबर के द्वारा भेजे गए किसी भी
प्रकार के संदेश में दर्शाए गए लिंक को क्लिक न करें । अपने निजी जानकारी
को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सएप की प्राइवेसी को सार्वजनिक ना करें और
व्हाट्सएप पर कोई भी संदेश फार्वड करने से पहले संदेश की सत्यापन की जांच
कर लें ।

किसी भी प्रकार के प्रलोभन मैसेज जैसे लाटरी,रिचार्ज कूपन व
डिस्काउंट के झांसे में आकर अपनी बैंक डिटेल व पहचान साझा ना करें ।

इस अवसर पर साइबर जागरूकता राहगिरी के नोडल ऑफिसर डीएसपी धर्मबीर सिंह व
जिला के साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने कहा कि समय-समय कार्यक्रम आयोजित
कर भविष्य में भी आमजन को साइबर क्राइम बारे जागरूक किया जाएगा ।