अंबाला में जिला परिषद चेयरमैन चुनाव में घमासान: ADC ऑफिस के बाहर AAP की नारेबाजी

Mhara Hariyana News
हरियाणा के अंबाला में जिला परिषद चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के लिए ADC ऑफिस में वोटिंग होगी। BJP के समर्थन में वोट करने के लिए वार्ड नंबर 1 से राजेश लाडी, वार्ड नंबर 2 से मनजीत कौर, वार्ड 10 से साक्षी गॉड, वार्ड 13 से पिंकी देवी, वार्ड 14 से सुखविंदर सिंह और वार्ड 15 से जिला परिषद सदस्य दीपिका शर्मा ADC ऑफिस पहुंची।
वहीं बसपा के वार्ड नंबर 7 से सदस्य मुकेश और वार्ड नंबर 11 से करनैल सिंह भी पहुंचे। आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 6 से सदस्य हरविंदर कौर और वार्ड 12 से गुरजंट प्रेमी एडीसी ऑफिस पहुंचे, लेकिन वह AAP नेत्री चित्रा सरवारा की अगुवाई में मतदान केंद्र में नहीं पहुंचे।
हाईकोर्ट ने प्रशासन को फटकार लगाई
आम आदमी पार्टी की उतरी हरियाणा संयोजक चित्रा सरवारा ने कहा कि हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में प्रशासन को फटकार लगाई गई है। हाईकोर्ट ने मक्खन सिंह लबाना को वोट डालने का अधिकार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने कई पार्षदों पर दबाव बनाया है। 3 पार्षदों को एक होटल में नजरबंद किया गया।
चुनाव का अपेडट:-
एडीसी ऑफिस के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी एडीसी ऑफिस पहुंचे हुए हैं। इसको देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है।
BJP के 2 समेत 5 मेंबर करने पहुंचे थे वोटिंग
चुनाव से पहले भाजपा पूर्ण बहुमत की बात कह चेयरमैन व वाइस चेयरमैन बनाने का दावा ठोंक रही थी, लेकिन रविवार को भाजपा कोरम पूरा नहीं कर पाई थी। हालांकि, भाजपा की वार्ड-10 से जिप सदस्य साक्षी गौड़, वार्ड-13 से सदस्य पिंकी देवी के साथ उनके समर्थन में वार्ड-1 से आजाद जिप सदस्य राजेश कुमार उर्फ लाडी भी उतार आए थे। वार्ड-14 से निर्दलीय जिप सदस्य सुखविंदर सिंह और वार्ड-2 से मनजीत कौर भी चुनाव में वोटिंग करने पहुंची थी।
जिला परिषद की कुल 15 सीटें
यहां चेयरमैन और वाइस चेयरमैन दोनों ही पद सामान्य श्रेणी में हैं। जिला पार्षद की कुल 15 सीटों में से AAP की 3, BJP की 2, बसपा की 2 और 8 सीट पर निर्दलीय हैं। इन निर्दलियों में 4 पार्षद कांग्रेस समर्थित हैं।
लबाना ने BJP प्रत्याशी को दी थी करारी मात
जिला परिषद के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 15 में से 3 सीटों पर कब्जा किया था, जबकि भाजपा के खाते में मात्र 2 सीटें आई थी। वार्ड नंबर-9 से AAP प्रत्याशी मक्खन सिंह लबाना ने जीत दर्ज कराई थी। मक्खन सिंह लबाना को 5 हजार 59 वोट मिले थे। लबाना ने प्रतिद्वंदी BJP प्रत्याशी मनदीप सिंह राणा को 734 वोट से मात दी है। मनदीप सिंह राणा को 4325 मिले हैं।