logo

वाद-विवाद प्रतियोगिता में पलविंद्र प्रथम

प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के ज्ञान में होती है वृद्धि: डा. नीना चुघ
 
 
वाद-विवाद प्रतियोगिता में पलविंद्र प्रथम
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।

सी. एम. के. नैशनल महाविद्यालय में मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा प्राचार्या डा. नीना चुघ की अध्यक्षता में वाद-विवाद व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभागाध्यक्षा डा. दीपिका शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने 'यूथ कल्चर टुडेÓ विषय पर वाद-विवाद के माध्यम से अपने अपने तर्क प्रस्तुत किए। वहीं प्रश्नोत्तरी के जरिए सम-सामयिकी और सामान्य ज्ञान का परिचय दिया। विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई करते हुए प्राचार्या डा. नीना चुघ ने कहा कि ज्ञानार्जन, एकाग्रता, बौद्धिककौशल तथा आत्मविश्वास संवर्धन के लिए इस प्रकार की गतिविधियां बहुत जरूरी हैं। इनके माध्यम से विद्यार्थियों में अतिरिक्त ज्ञान की अभिवृद्धि होती है। वाद-विवाद में बी ए मास कम्युनिकेशन प्रथम वर्ष के पलविंदर ने प्रथम, बी एस सी तृतीय की आंचल व बी ए द्वितीय की हर्षिका ने द्वितीय तथा बी ए मास कम्युनिकेशन प्रथम वर्ष के जतिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर प्रश्नोत्तरी में हर्षिका, गीतांशु, नवजोत, बनीता व ज्योति की टीम प्रथम, लक्ष्मी, पूनम, अर्चना, विमला, रविंद्र और हर्ष की टीम द्वितीय तथा सन्नी, माधव, जतिन, सुखमन व गुरकरन की टीम तृतीय स्थान पर रहीं।