logo

साइबर थाना प्रभारी ने सावन सीनियर पब्लिक स्कूल सिरसा में आयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम बारे जागरुक किया ।

Cyber police station in-charge organized in Sawan Senior Public School, Sirsa
 
Cyber police station in-charge organized in Sawan Senior Public School, Sirsa
WhatsApp Group Join Now

साइबर थाना प्रभारी ने सावन सीनियर पब्लिक स्कूल सिरसा  में आयोजित
कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम बारे जागरुक किया ।



 व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम,फेसबुक ट्विटर आदि सोशल साइट पर आए किसी भी
प्रकार के संदिग्ध लिंक को क्लिक न करें:- इंस्पेक्टर अवतार सिंह



सिरसा

साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने सावन
पब्लिक स्कूल सिरसा में आयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को साइबर
क्राइम बारे जागरुक करते हुए कहा कि आज के आधुनिक जीवन में हम लोगों को
किसी भी चीज के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम
इंटरनेट के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने कहा कि हम टेक्नोलॉजी के दौर में इतनी तेजी से विकास कर रहे है कि इसके बिना हम
अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।

जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया
की ओर बढ़ रहे है हम लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी उतनी ही बढ़ गयी है ।


इंटरनेट के विकास और इसके बढ़ते फायदों के साथ साथ साइबर अपराधों की
संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है ।

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से
बचने के लिए खुद को जागरुक करें तथा इस संबंध में सावधानी व सतर्कता ही
साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है ।

साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर
अवतार सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने स्कूली बच्चों व स्टाफ सदस्यों को
साइबर क्राइम के बारे में जागरुक करते हुए कहा की व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम,फेसबुक ट्विटर आदि सोशल साइट पर आए किसी भी प्रकार
के संदिग्ध लिंक को क्लिक न करें,और न ही अपनी बैंक संबंधित डिटेल किसी
अज्ञात व्यक्ति को साझा करें क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर ठगी के शिकार
हो सकते है ।

उन्होंने कहा है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को घर बैठे
हजारों व लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर बैंक सम्बधित जानकारी हासिल कर
ठगी का शिकार कर सकते है ।

साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने
कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो
तुरंत प्रभाव से साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल
बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । इसके अलावा
आप किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की भी मदद ले
सकते है ताकि आप साइबर फ्रॉड से बच सकें ।

इस अवसर पर उन्होंने स्कूली
बच्चों को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक करते हुए विस्तार से साइबर अपराध
से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की । 

उन्होंने कहा कि अपनी बैंक
संबंधित व निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सएप की प्राइवेसी
को सार्वजनिक ना करें और व्हाट्सएप पर कोई भी संदेश फार्वड करने से पहले
संदेश की सत्यापित जाँच कर लें । किसी भी प्रकार के प्रलोभन मैसेज जैसे
लाटरी,रिचार्ज कूपन व डिस्काउंट के झांसे में आकर अपनी बैंक डिटेल व
पहचान किसी से भी सांझा न करें ।