logo

सिरसा में आज से शुरू हुआ साइबर थाना, आइजी ने किया उद्घाटन

साइबर अपराध पर लगेगा अंकुश, आमजन भी रहे सतर्क : आइजी राकेश आर्य
 
sirsa news hindi
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa: सिरसा में मंगलवार को साइबर थाने के नए भवन का उद्घाटन आइजी हिसार रेंज राकेश आर्य ने किया। बरनाला रोड पर सदर थाना परिसर में बनाए गए साइबर थाना में साइबर से जुड़े अपराधों की शिकायतें दर्ज की जा सकेगी।

sirsa news hindi

यहां दस विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है जो अपराध की सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करेगी। थाने के उद्घाटन अवसर पर आइजी हिसार रेंज राकेश आर्य के साथ पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन भी मौजूद रहे।

आइजी हिसार रेंज राकेश आर्य ने कहा कि वर्तमान में अपराध तरह तरह के तरीकों से अपराध को अंजाम देते हैं। वे कंप्यूटर व मोबाइल की मदद से आपराधिक वारदातें ठगी की वारदातें कर रहे हैं। ऐसी वारदातों को जल्द सुलझाने के लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में साइबर थाने शुरू किए हैं।

इसी कड़ी में आज सिरसा में थाने का उद्घाटन किया गया है। इस थाने के शुरू होने से साइबर संबंधित अपराधों पर तुरंत अंकुश लग सकेगा।

आइजी राकेश आर्य ने कहा कि साइबर संबंधित ठगी का शिकार होने पर 1930 नंबर पर शिकायत दें अथवा साइबर क्राइम डाट जीओवी डाट काम पर शिकायत दें ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके। अगर ठगी होने के बाद तुरंत सूचना दी जाती है तो ठगी गई राशि को जल्द रिकवर किया जा सकता है।

जिस बैंक खाते में राशि गई है उसे फ्रिज करवाया जा सकता है। साइबर अपराध बैंक खाते में राशि आने के बाद उसे आगे ट्रांसफर कर देते हैं फिर उसे रिकवर करना मुश्किल रहता है।


उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी रोजाना नए नए तरीकों से ठगी को अंजाम देते हैं। पासवर्ड भेजकर अथवा ईनाम का लालच देकर अापके बैंक संबंधित जानकारी हासिल कर लेते हैं। कहीं डेबिट कार्ड बदल कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता है तो कहीं बिल न भरने के मैसेज भेज कर ठगी की जा रही है। इन सब अपराधों को लेकर समय समय पर पुलिस एडवाइजरी जारी करती रहती है।


पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया कि साइबर थाने में दस साइबर विशेषज्ञों का स्टाफ नियुक्त किया गया है। यहां के प्रभारी इंस्पेक्टर अवतार सिंह हाेंगे। साइबर संबंधित मामलों की शिकायत मिलने पर यहां से पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सकेगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे मोबाइल व कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाते समय सावधान रहें किसी से भी अपनी बैंक संबंधित जानकारी शेयर न करें।