logo

17 देशों की बेटियों ने दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता और साक्षरता को बढ़ावा देने का संदेश

बहादुरगढ़ में सेक्टर नौ के जिमखाना क्लब में आयोजित कार्यक्रम में 17 देशों की सुंदरियां पहुंची।
 
bhadurgarh
WhatsApp Group Join Now


Mhara Hariyana News, Bhadurgarh। 
 सोमवार को बहादुरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में विदेशी सुंदरियों ने महिलाओं को लेकर आर्थिक सशक्तीकरण व जोखिम और कठिनाइयों का जिक्र किया तो कार्यक्रम में बैठे लोग बार-बार उनके शब्दों का सर्मथन करते रहे।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और देश में स्वच्छता व साक्षरता बढ़ाओ अभियान के तहत सोमवार को बहादुरगढ़ में सेक्टर नौ के जिमखाना क्लब में आयोजित कार्यक्रम में 17 देशों की सुंदरियां पहुंची। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इन सुंदरियों ने स्थानीय वैश्य कॉलेज की छात्राओं के साथ मिलकर समाज को बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने का संदेश दिया।

साथ ही यह आह्वान भी किया कि स्वच्छता और साक्षरता को बढ़ाने पर जोर दिया जाए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के रोहतक मंडल के प्रशासक डाॅ. नरहरि बांगड़ ने सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत किया व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और देश में स्वच्छता व साक्षरता के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को लेकर विदेशी सुंदरियों के विचारों को सराहा।

बेटियोें को पढ़ा लिखाकर बनाएं कामयाब


कार्यक्रम में प्राधिकरण की संपदा अधिकारी श्वेता सुहाग भी उपस्थित रही। उन्होंने सुंदरियों और छात्राओं की ओर से निकाली गई संदेश रैली की अगुवाई की। उन्होंने कहा कि बेटियों को बचाने और पढ़ाने का सरकार की ओर से जो भी अभियान चलाया जा रहा है, उसमें समाज को भी अपना योगदान देना चाहिए।

इन देशों की सुंदरियों ने अनुभव व विचार सांझा किए

 भारत से मोनली प्रधान, फ्रांस की सानिया अाल्र्ट, बेलारूस की केमलिया, भूटान की देविका घले, एक्यूडा की क्लीवेज, इस्तोनिया से कईला कंंगोर, इथोपिया की रहेश जैमन, फिनलैंड की मैलिसा, कैरोलिना, इंडोनेशिया की नोआ रिटालिस्टा, कजाकिस्तान की एलिना, मोंटेनेग्रो से ओक्सना, म्यानमार की इंडसू, नीदरलेंड की कैली, फिलिपींस की इलेक्टजैन्टरा, रूस की डारिया स्टार्ट सेवा श्री लंका मिनले व थाईलैंड की मेंगपूर जिटराना आदि देशों की सुंदरियों में अधिकतर डाक्टर, अध्यापक व अन्य अपने देशों में प्रमुख पदों पर भी काम कर रही है। श्रीलंका, इंडोनेशिया, इथोपिया, फिलिपिंस, भूटान, नीदरलैंड, कजाकिस्तान समेत विभिन्न देशों की सुंदरियों ने अपने विचार भी सांझा किए।

श्रीलंका, इंडोनेशिया, इथोपिया, फिलीपींस, भूटान, नीदरलैंड, कजाकिस्तान समेत विभिन्न देशों की सुंदरियों ने अपने अनुभवों को साझा किया जिसमें उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के बारे में जानने से पहले हमें ये समझ लेना चाहिये, कि हम सशक्तिकरण’ से क्या समझते है। सशक्तिकरण से तात्पर्य महिला की उस क्षमता से है, जिससे उस महिला में वह योग्यता आ जाती है, जिसमें वो अपने जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण निर्णय स्वयं ले सके, और खुद के बारे में उचित और अनुचित न्याय कर सके। महिला सशक्तिकरण में भी हम उसी क्षमता की बात कर रहे हैं, जहाँ महिलाएं परिवार और समाज के सभी बंधनों से मुक्त होकर अपने निर्णयों की निर्माता खुद हों।

महिला सशक्तिकरण विकास और अर्थशास्त्र में भले ही प्रमुख है पर महिला सशक्तिकरण किसी विशेष राजनीतिक या सामाजिक संदर्भ में अन्य मुद्दों से संबंधित दृष्टि कोणों को भी इंगित कर सकता है।

शिविर में 20 युवकों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें करीब 20 युवकों ने रक्तदान किया। इसमें बहादुरगढ़ की ऑटो मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रक्त दान किया व अन्य रक्त दान करने वालों का हौंसला भी बढ़ा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक डाॅ. बांगड़ ने सभी रक्तदाताओं का बैज लगाकर उत्साह बढ़ाया।