logo

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिला सलाह का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा मांगपत्र

 *पुरानी पेंशन स्कीम सहित कई मांगों पर जल्द विचार करने का मिला आश्वासन: गुरदीप सैनी
 
haryana news sirsa
WhatsApp Group Join Now

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिला सलाह का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा मांगपत्र
 *पुरानी पेंशन स्कीम सहित कई मांगों पर जल्द विचार करने का मिला आश्वासन: गुरदीप सैनी
Mhara Hariyana News, sirsa।  जननायक कर्मचारी मजदूर संघ (जेकेएमएस) के नेतृत्व में विभिन्न  कर्मचारी संगठनों ने चंडीगढ़ में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) के अध्यक्ष गुरदीप सैनी ने ओल्ड पेंशन स्कीम, अभी हाल ही में गलत रेशनलाईजेशन के कारण हुई स्थानान्तरण में दूर-दराज में गए हजारों शिक्षकों का मामला, अनिल सैनी के द्वारा पीजीटी का लंबे समय से लंबित कन्फर्म का मामला, नवीन सिंगला के द्वारा आरोही स्कूल के शिक्षकों को नियमित करने की मांग सहित एक मांगपत्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने रखा।

 हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कृष्ण लाल गुर्जर ने बताया कि दुष्यंत चौटाला ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया है कि गठबंधन सरकार और जेजेपी ने सदैव कर्मचारी एवं श्रमिक वर्ग के हितों का ध्यान रखा है और इनके कल्याण के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की जायज मांगों को जरूर पूरा किया जाएगा।


स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) के प्रदेश अध्यक्ष गुरदीप सैनी ने पीजीटी की मांगों को लेकर उपमुख्यमंत्री से अलग से समय की मांग की जिस पर उपमुख्यमंत्री ने अपने निवास स्थान पर मिलने का समय दे दिया।

शमशेर शर्मा के द्वारा सलाह का मांग पत्र डिप्टी सीएम के सामने रखा गया। इस मांगपत्र में प्राध्यापकों की वरिष्ठता सूची समयबद्ध फाइनल की जाए, जिन प्राध्यापकों का प्रोबेशन समय पूरा हो चुका है उनकी स्थाईकरण सूची जारी की जाए।

एक प्राध्यापक की पहली पदोन्नति प्राचार्य पद पर होती है, यदि किसी कर्मचारी की 8 वर्ष तक पदोन्नति नहीं मिलती है तो बदले में उसको ए.सी.पी. प्रदान किया जाता है, इसके आधार पर ही एक प्राध्यापक को पहली ए.सी.पी. पर प्राचार्य पद वाला पे स्केल प्रदान किया जाए। ए.सी.पी. के मामले में स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं, फाइल पर सभी ऑब्जेक्शन एक साथ ही लगाए जाएं, सभी सीट के लिए अधिकतम समय सीमा निर्धारित की जाए।

 राजकीय विद्यालयों से निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों का दाखिला करने की नीति चिराग योजना 2022 को बंद किया जाए। वहीं विद्यालयों का प्रकार कक्षा 1 से 8 तथा 9-12 होना चाहिए। सभी हाई स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बदला जाए।

सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उप-प्राचार्य का पद बनाया जाए। उच्च शिक्षा प्राप्त प्राध्यापकों की कॉलेज कैडर में पदोन्नति की जाए। प्राध्यापकों को भी एचसीएस व आईएएफ में पदोन्नति का अवसर प्रदान किया जाए।

कक्षा 9 से 12 में एनएसक्यूएफ स्किल विषयों को अतिरिक्त विषय में शामिल किया जाए । एनएसक्यूएफ को पंजाबी, संस्कृत या शारारिक व स्वास्थ्य शिक्षा का विकल्प न बनाया जाए। सलाह संगठन के मांग पत्र पर उपमुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अधिकारियों से बात करके इन मांगों को पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर सलाह प्रतिनिधि मंडल में सलाह के प्रदेश अध्यक्ष गुरदीप सैनी, सलाह आई टी सेल प्रदेश प्रभारी अनिल सैनी, शमशेर शर्मा, नवीन सिंगला, विनोद कुमार कांटीवाल, मुकेश कुमार व धर्मवीर व वीरेंद्र सिंह राठी आदि उपस्थित रहे।