logo

डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने कहा नशे रोकने के लिए गांव और एरिया में लगाए ठीकरी पहरा

Dera chief Gurmeet Singh said to stop intoxicants, put them in the village and area fine guard

 
Dera chief Gurmeet Singh said to stop intoxicants, put them in the village and area fine guard
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

सिरसा

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने यूपी के बरनावा आश्रम से सत्संग करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने एरिया में नशे
रूपी दैत्य को गांव में घुसने ना दें।

अगर गांव में ठीकरी पहरा लगाने की भी जरूरत पड़े तो गणमान्यजन आगे आए।

डेरा प्रमुख ने कहा कि कहा कि पुराने समय में जब एरिया में कोई गिरोह आ जाता था, तो उसे रोकने के लिए गांव में
नौजवान ठीकरी पहरा लगाते थे। ताकि कोई शरारती आंसर गांव में ना घुस पाए।


उसी प्रकार अब भी युवाओं को नशे से बचाने के लिए गांव में ठीकरी पहरा
शुरू करना चाहिए।


डेरा प्रमुख ने आनलाइन सत्संग करते हुए कैथल स्थित शाह सतनाम जी राम ए
खुशबू आश्रम कैथल, राजस्थान के घड़साना नामचर्चा घर व हिमाचल प्रदेश के
जिला सिरमौर बाला सुंदरी पैलेस कालाअंब सहित अन्य स्थानों पर हजारों
लोगों की सामाजिक बुराइयां छुड़ाते हुए उन्हें गुरु मंत्र प्रदान किया।


डेरा प्रमुख ने कहा कि साध-संगत जो नशा छुड़ाने के लिए समाज में जाकर
लोगों को प्रेरित कर रही है औैर घर-घर जाकर नशे के खिलाफ अलख जगा रही है,
यह भी एक बहुत बड़ी बात है।

जितने भी सेवादार इसमें लगे है उन्होंने
दिन-रात एक की हुई है।

भगवान आपके घरों में बरकतों के ढेर लगा दे, हम
भगवान से यही प्रार्थना करते है।

डेरा प्रमुख ने कहा कि जितने नशे
छुड़ाएंगे और जितनी भी बुराइयां समाज से हटाएंगे, उतना ही भगवान आपकी
झोलियां खुशियों से भरेंगे। सभी को मालिक के नाम से जोडऩा है।

हमारा काम राम-नाम के बारे में बताना है और जो उसको सुनकर ओम, हरि, अल्लाह,
वाहेगुरु, गॉड, खुदा, रब्ब से जुड़ जाते है, वो भाग्यशाली बन जाते है और
आने वाले समय में उनके भाग्य बदल जाते है। यह हमने करोड़ों लोगों में देखा है।