logo

धिंगतानियां खरीफ लिंक चैनल की मांग को लेकर छह गांवोंं की पंचायत गोबिंद कांडा से मिली

विधायक गोपाल कांडा ने सीएम से की बात, कहा- दस दिन में शुरू हो जाएगी चैनल को लेकर कार्यवाही
 
विधायक गोपाल कांडा ने सीएम से की बात, कहा- दस दिन में शुरू हो जाएगी चैनल को लेकर कार्यवाही
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News; 
सिरसा

सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव धिंगतानियां, शहीदांवाली, रंगडीखेड़ा, चौबुर्जा, मोडियाखेडा, मंगाला के किसानों ने सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री, हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के समक्ष धिंगतानियां खरीफ लिंक चैनल निर्माण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वह चैनल क्षेत्र के किसानों की लाइफ लाइन साबित होगी। किसानों ने कहा कि वे सब एकजुट होकर आनते साथ है।

उनकी इस लंबित मांग को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। गोबिंद कांडा ने इस बाबत विधायक गोपाल कांडा ने बात  की तो उन्होंने फोन पर इस मांग के बारे में  मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया, सीएम की ओर से आश्वसान दिया गया कि दस दिन में इस चैनल को लेकर कार्यवाही शुरू करवा दी जाएगी।


गांव धिंगतानियां, शहीदांवाली, रंगडीखेड़ा, चौबुर्जा, मोडियाखेडा, मंगाला के किसान धिंगतानियां खरीफ लिंक चैनल की मांग को लेकर रानियां रोड एमडीएलआर कार्यालय पहुंचे और गोबिंद कांडा से मुलाकात की।

बाद में सभागार में मीटिंग हुई जहां पर हर गांव के किसानों ने अपनी अपनी बात कांडा के समक्ष रखी। बैठक में किसान अशोक कुमार, निर्वतमान सरपंच कृ ष्ण कुमार, निर्वतमान सरपंच सुखदेव सिंह  निर्वतमान सरपंच जगजीत सिंह, ओमप्रकाश नंबरदार, महेंद्र सिंह नामधारी,  फूलाराम,  निर्वतमान सरपंच श्रवण कुमार, लक्ष्मण दास, दयाल राम, बलबीर सिंह, शहीदांवाली से  निर्वतमान सरपंच जगदीश सिंह, सुहाबा राम,  निर्वतमान सरपंच कृष्ण लाल, हरिशचंद, जीताराम, बूटाराम, धर्मचंद,  निर्वतमान सरपंच सुखदेव सिंह,  मोडियाखेडा़ से  निर्वतमान सरपंच श्रवण कुमार, जम्मूराम,  राकेश कुमार, भजन लाल, किशोर मुत्ती, कुशाल कुमार,  गांव मंगाला से दयालचंद, कुशाल, भीमचंद, किशनलाल, सतीश कुमार मेहता, राजकुमार, कृष्ण राठी, नानकचंद मदान,  निर्वतमान सरपंच रामेश्वर भाकर, कान्हाराम, जगजीत सिंह बराड चौबुर्जा, सूरज विनायक चौबुर्जा, प्रमोद कुमार विनायक आदि मौजूद थे।
किसानों ने गोबिंद कांडा को बताया कि फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा मे ंपानी न मिलने पर फसले प्रभावित होती है। पिछले एक दशक से क्षेत्र के लोग धिंगतानियां खरीफ लिंक चैनल की मांग करते आ रहे है।

उन्होंने कहा कि यह चैनल क्षेत्र के किसानों के लिए लाइफ लाइन होगी, क्षेत्र के लिए संजीवनी का काम करेगी। इस पर गोबिंद कांडा ने कहा कि धिंगतानियां खरीफ लिंक चैनल का काम कब का शुरू हो गया था पर कुछ लोग राजनीति कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति उनके परिवार का ही सदस्य है, वे सदैव हर किसी के सुख-दुख में हर समय खड़े रहती है,किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहते है।

उन्होंने कहा कि वे राजनीति नहीं करते जनसेवा के लिए ही राजनीति करते हैं। जनसेवा ही उनका प्रमुख ध्येय है। उन्होंने इस बाबत विधायक गोपाल कांडा ने फोन पर बात की तो गोपाल कांडा ने फोन इस मांग से मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों को अगवत करवाया जिन्होंनें दस दिन में चैनल को लेकर कार्यवाही शुरू करने का आश्वासन दिया।

गोङ्क्षबद कांडा ने हैंडफ्री कर गोपाल कांडा की किसानों से बात करवाई। सभी किसानों ने इसके लिए गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा का आभार व्यक्त किया।
फोटो किसान मीटिंग एक और दो
-----------------------------------------------------