logo

जिला पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा ।

District police tightened the noose on drug smugglers.

 
District police tightened the noose on drug smugglers.
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:
सिरसा

जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही
है वहीं नशा के सौदागरों द्वारा नशे से अर्जित की गई काली कमाई तथा उनके
द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जों पर भी पीला पंजा चलाना शुरु
कर दिया है ।

आज सुबह जिला पुलिस प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से
गांव गंगा निवासी नशा तस्कर निर्मल सिंह के द्वारा अवैध रूप से पंचायती
जमीन पर कब्जा कर निर्मित किए गए मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया
गया ।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए
बताया कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा स्थानीय
प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की गई है । और भविष्य में भी नशा तस्करों
पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ा एक्शन लिया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि उक्त नशा तस्कर गांव गंगा निवासी निर्मल के खिलाफ सदर डबवाली थाना में तीन
अभियोग मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जबकि एक अभियोग आबकारी अधिनियम के तहत
दर्ज है ।

इसके अलावा निर्मल के खिलाफ पंजाब के गिद्दड़बाहा थाने में भी
एक मामला मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज है और फिल हाल वह जिला जेल
सिरसा में बंद है ।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि कालांवाली
के डीएसपी यादराम तथा डबवाली के बीडीपीओ राज सिंह के नेतृत्व में इस
कार्रवाई को अंजाम दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस कार्रवाई में सदर डबवाली,शहर डबवाली,रोड़ी,कालांवाली,ओढा तथा पुलिस
लाइन सिरसा से पुलिस जवानों तथा महिला पुलिस की टीमों को शामिल किया गया
था,जबकि गोरीवाला के नायब तहसीलदार राजेश कुमार को बतौर ड्यूटी
मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था ।  

नशा तस्कर निर्मल पुत्र  राधा कृष्ण
निवासी गंगा ने करीब 200 गज पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखे
थे, जिनको स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जेबीसी मशीन से ढहा दिया गया है ।

                        पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे का कारोबार करने
वालों व उन्हे संरक्षण देने वालो के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी ।


उन्होंने कहा कि नशे की काली कमाई से संपत्ति अर्जित करने वालों का
ब्यौरा जुटाने के लिए जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है ।

पुलिस अधीक्षक ने बतलाया की कुछ नशे के सौदागरों द्वारा अर्जित की गई
संपत्ति का पता कर लिया गया है जिनकी संपत्ति शीघ्र ही जब्त की जाएगी ।


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज में फैल रहा नशा हम सभी के लिए चिंता का
विषय है ।

इस चुनौती को हम सब को मिलकर खत्म करना करना होगा और इसके लिए
सभी को मिलकर आगे आने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन
द्वारा नशा तस्करों पर नकेल कसने के “ऑपरेशन क्लीन” चलाए हुए है ।

जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है वहीं लोगों
को लगातार सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरुक भी कर
रही है ।

उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे जिला पुलिस द्वारा
चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जिला को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने में अपना
योगदान देते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से
अलर्ट मोड पर है तथा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

समाज में बढ़ता नशा हम सभी के लिए गंभीर चिंता का  विषय है,इसलिए नशे के खात्मे के
लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर नशा मुक्त समाज की मुहिम में अपना अहम
योगदान देना होगा ।