logo

अपनें सभी अकाउंट जैसे (नेटबैंकिग,ईमेल,फेसबुक, इन्सटाग्रामं) का एक ही पासवर्ड न रखें :- पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन

कमजोर पासवर्ड रखना यानि साइबर अपराध को न्यौता देना है, इसलिए साइबर अपराधों से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड बनाए :- पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन
 
Do not keep the same password for all your accounts :- Superintendent of Police Dr. Arpit Jain
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, sirsa

सिरसा

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने साइबर अपराधों से बचने के लिए आमजन को जागरुक करते हुए कहा कि आज के आधुनिक जीवन में हम लोगों को किसी भी चीज के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम इंटरनेट के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है। हम टेक्नोलॉजी के दौर में इतने तेजी से विकाश कर रहे है कि इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।

जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे है हम लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी उतनी ही बढ़ गयी है । उन्होंने कहा कि इंटरनेट के विकास और इसके बढ़ते फायदों के साथ साथ साइबर अपराधों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है । उन्हों कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए खुद को जागरुक करें ।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि साइबर ठगी से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड का भी अहम योगदान होता है,इसलिए आपको अपने सभी अकाउंट जैसे (नेटबैंकिग, ईमेल,फेसबुक, इन्सटाग्रामं) आदि का एक ही पासवर्ड न रखें,ताकि किसी संदिग्ध व्यक्ति को अगर आपके पासवर्ड का पता चला है तो वह आपके पासवर्ड का गलत इस्तेमाल कर आपके वर्षो  की मेहनत से कमाई हुई पूंजी पर हाथ साफ कर सकता है,इसलिए साइबर अपराधों से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें ।

उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड का अहम योगदान होता है,इसलिए अपने बैंक खाते,ईमेल तथा सोशल मीडिया अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड बनाएं ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रख सकें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोलें और बैंक संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं । इसलिए लोगों को अपने ई-मेल या वाट्सएप पर ऐसे लिंक पर क्लिक करते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए । उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके ।