logo

धनतेरस पर करें भगवान शनिदेव को दीपदान, जीवन में आएगी खुशहाली

-नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में 22 अक्टूबर को होगी विशेष पूजा अर्चना
 
sirsa news

Mhara Hariyana News:

सिरसा। कार्तिक मास की तेरस को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सोने, चांदी और बर्तनों की खरीदारी को शुभ माना जाता है। इस दिन मृत्यु के देवता यम व उनकी बहन युमना की पूजा होती है।

धनतेरस का त्यौहार इस बार शनिवार को है, जिस कारण इस दिन शनिदेव जी की पूजा भी अति शुभफलदायी है। दीपाें के पर्व दीपावली के अवसर पर भगवान शनिदेव को दीप दान करने का विशेष महत्व है।

धनतेरस के अवसर पर 22 अक्टूबर को नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होगी। यह जानकारी देते हुए मंदिर पुजारी दीपक भार्गव व सुरजीत भार्गव ने बताया कि धनतेरस के दिन भगवान शनिदेव की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन भक्तजन शनि जी को दीप दान करें और उनसे सुख समृद्धि की प्रार्थना करें।

मंदिर पुजारी ने बताया कि नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर का जीर्णोद्वार कार्य चल रहा है, जिसमें मंदिर के भवन को नया रूप प्रदान किया जा रहा है। मंदिर के गुंबद के अलावा श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भव्य भवन बनाया जाएगा।

मंदिर में शनिदेव जी की तेल स्नान की प्रतिमा के साथ नवग्रहाें का दरबार बनाया जाएगा। इसके अलावा भव्य गेट बनाया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि करीब 225 साल पुराने इस मंदिर के नवनिर्माण में यथा संभव सहयोग दें।