logo

डा. विनोद स्वामी ने ग्रहण की पीएचडी की उपाधि

पराष्ट्रपति, सीएम व सांसद के हाथों ग्रहण की उपाधि
 
डा. विनोद स्वामी ने ग्रहण की पीएचडी की उपाधि
WhatsApp Group Join Now
अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े है डा. विनोद स्वामी

 Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा।

उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के निजी सचिव डा. विनोद स्वामी ने बीते दिवस विधिवत रूप से डाक्टर (पीएचडी) की उपाधि ग्रहण की। बाबा मस्तनाथ यूनिवॢसटी रोहतक में आयोजित अलंकरण समारोह में देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर व विवि के वाइस चांसलर तथा अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ के हाथों यह उपाधि ग्रहण की।

डा. विनोद स्वामी ने इसे श्री खाटू श्याम व शिक्षकों का आशीर्वाद बताया है। वर्णनीय है कि डा. विनोद स्वामी सिरसा के एक ग्रामीण अंचल से निकलकर शिक्षा के क्षितिज पर पहुंचें है। वे महामहिम राज्यपाल के निजी सचिव के रूप में पिछले काफी समय से सेवाएं प्रदान कर रहे है। अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े डा. स्वामी विभिन्न सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रहे है। इसके साथ ही वे खेल संगठनों से भी जुड़े है तथा खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे है। विनोद स्वामी को पीएचडी की डिग्री मिलने पर उनके समर्थकों, शुभचिंतकों व हितैषियों ने हर्ष का इजहार करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है।