logo

प्रदेश में बढ़े रोजगार के अवसर :- उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

अनेक कम्पनियां स्थापित कर रही है संयंत्र 
 
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: 
रोहतक

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने क लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में गत वर्षों 28 हजार करोड़ का निवेश हुआ है तथा विभिन्न कम्पनियां प्रदेश में अपने संयंत्र स्थापित कर रही है, जिससे युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर उपलब्ध होंगे। 


उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक के उपरांत जिला विकास भवन में प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गत वर्षों 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

सोनीपत के खरखोदा में मारूती कम्पनी द्वारा सुजुकी के साथ मिलकर 900 एकड़ में प्लांट लगाया जा रहा है। इस संयंत्र में लगभग 13 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।

रोहतक आईएमटी में 500 एकड़ भूमि में फुटवेयर पार्क स्थापित किया जा रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मानेसर में फ्लीपकार्ड कम्पनी द्वारा अपना संयंत्र लगाया जा रहा है, जिसमें 5 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। इसी प्रकार मेवात के नूंह में सबसे बड़ी बैटरी कम्पनी द्वारा प्लांट लगाया जा रहा है।

रोहतक में कोका कोला द्वारा दूसरा संयंत्र स्थापित करना प्रस्तावित है। पानीपत में ग्रीस पेंट कम्पनी द्वारा भी संयंत्र विचाराधीन है। 
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम के आईटी पार्क में दोबारा से कार्यालय से कार्य करने वालों की संख्या बढऩा शुरू हो गई है। गत दिनों कोविड संक्रमण की वजह से आईटी प्रोफेसनल घर से कार्य कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण की हिदायतों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। उद्योगों को पीएनजी एवं सीएनजी पर चलाने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इनके अलावा किसी अन्य इंधन पर उद्योग नहीं चलाये जायेंगे। सरकार द्वारा जैनसेट बदलने क लिए उद्यमियों को 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। आवेदन के 48 घंटे में यह अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जाती है। 


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा एक हजार गज की खुली जगह की रजिस्टरी पर पाबंदी लगा दी गई है। अब एक एकड़ से कम खुली जगह की रजिस्ट्री नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका द्वारा सम्पत्ति आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाई गई है तथा 42 नगर निकायों द्वारा सम्पत्ति आईडी दी जा चुकी है। राजस्व अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए है।

उन्होंने स्पष्टï किया कि भाजपा व जजपा के गठबंधन की प्रदेश सरकार सफलतापूर्वक कार्य कर रही है तथा जनहित के कार्यों पर लगातार कार्य किया जा रहा है। 
इस अवसर पर मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त यशपाल, नगर निगम के आयुक्त धीरेंद्र खडगटा, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, एएसपी कृष्ण कुमार लोहचब, उपमंडलाधीश राकेश कुमार, दलबीर सिंह फौगाट एवं सुभाष चंद्र, नगराधीश मोहित महराना, हरियाणा विकास शहरी प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी श्वेता सुहाग, रोहतक सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत, परिवहन महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महेश कुमार, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ. संदीप गोयत, भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय बंसल, जन नायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दलबीर सिंह भराण, वरिष्ठï नेता बलवान सुहाग, प्रदीप देशवाल, रविंद्र सांगवान, संजय बल्हारा, राजेश सैनी, डॉ. संदीप हुड्डïा सहित अन्य वरिष्ठï कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो : 09