logo

कालांवाली डबल मर्डर केस के आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो फरार ​​​​​​​

बीती 16 जनवरी को गाड़ी सवारों ने फायरिंग कर कालांवाली ट्रक यूनियन के प्रधान व उसके साथी की हत्या कर दी थी
 
 
कालांवाली डबल मर्डर केस के आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो फरार
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa।

कालांवाली में ट्रक यूनियन प्रधान दीपक उर्फ दीपू व उसके साथी वीरेंद्र उर्फ दीपू की हत्या के मामले में आरोपी बलकार सिंह निवासी तख्तमल को गोली लगी है। घायल को पुलिस ही सिरसा के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंची। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। पुलिस की घेराबंदी के बावजूद दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए।
जानकारी मुताबिक डबवाली सीआइए पुलिस को सूचना मिली कि डबल मर्डर केस में शामिल जग्गा सिंहज गैंग का सदस्य बलकार सिंह अपने गांव तख्तमल आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी की। आरोपियों ने पुलिस को देखकर खेतों की तरफ से भागने का प्रयास किया। पुलिस के द्वारा पीछा करने पर आरोपियों ने फायरिंग की। पुलिस द्वारा भी जवाब में फायरिंग करने के कारण आरोपी बलकार को गोली लगी।

--------
कालांवाली डबल मर्डर मामले में पुलिस संदिग्धों का डाटा तैयार कर रही है। आरोपी जग्गा के संपर्क में रहे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा पुलिस की टीमें पंजाब व राजस्थान में दबिश दे रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपी राजस्थान के टिब्बी में पहुंच गए थे लेकिन बाद में वहां से फरार हो गए।
---
पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन के अनुसार आरोपी बलकार सिंह निवासी तख्तमल के खिलाफ कई संगीन मामले हैं। उस पर सात से अधिक मामले हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

वर्णनीय है कि बीते सोमवार शाम को कालांवाली में देसुमलकाना रोड पर ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक व उसके साथ वीरेंद्र उर्फ दीपू पर गाड़ी सवार लोगों ने गोलियां बरसाई थी। इस वारदात में दीपक व उसके साथी की मौत हो गई थी जबकि दो साथी घायल हो गए थे। इस मामले में गांव तख्तमल निवासी जग्गा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर मैसेज वायरल कर इस वारदात को अंजाम देना स्वीकारा था। जग्गा सिंह की एनआइए को भी तलाश है। एनआइए की टीम ने कुछ दिन पहले उसके घर पर रेड की थी और अवैध असलाह बरामद किया था।