logo

नशे की बिक्री व उपयोग पर पूर्ण अंकुश लगाना किया जाए सुनिश्चित

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला में नशे संबंधित गतिविधियों पर रोकने के लिए दिए दिशा निर्देश
 
dc
WhatsApp Group Join Now
 जिला को नशामुक्त बनाना सभी की सामूहिक जिम्मेवारी, आगे आकर प्रशासन व पुलिस का करें सहयोग



Mhara Hariyana News, Sirsa । 
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य किया जाए। इस कार्य में समाज के प्रबुद्ध लोगों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। जिला में नशे की बिक्री व उपयोग पर भी पूर्ण रूप से रोक लगानी सुनिश्चित की जाए, ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके।


  उपायुक्त सोमवार को अपने कार्यालय में नशा संबंधी गतिविधियों पर रोक लगाने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी उपमंडलों में नशे जैसी गतिविधियों पर रोक के लिए संबंधित एसडीएम भी व्यापक स्तर पर योजनाबद्घ तरीके से कार्य करें। इसमें पुलिस विभाग का सहयोग लिया जाए। समाज के हर वर्ग को भी इसमें सहयोग के लिए आगे आने के लि प्रेरित करें। जब सभी व्यक्ति इसमें अपना हरसंभव योगदान देगा, तभी यह अभियान सफल बन पाएगा। नशे की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस विभाग में शिकायतें दर्ज करवाएं और नशे में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना भी पुलिस व जिला प्रशासन को अवश्य दें।


उपायुक्त ने कहा कि गांव स्तर पर प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से कमेटियां बनाई जाएं और नशा मुक्त मुहिम में इन कमेटियों का सहयोग लिया जाए। गांव की चौपालों व स्कूलों में विशेष जागरूकता मिशन के तहत कार्य करते हुए अधिक से अधिक प्रचार के साथ-साथ आमजन को जोड़ें। इसके अलावा स्कूलों व कॉलेजों में छात्रों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में निरंतर बताया जाए ताकि उनमें जागरूकता उत्पन्न हो। नशे की प्रवृति से बचाने के लिए बच्चों के अभिभावक भी सजग रहें। अभिभावक व अध्यापक समय-समय पर बच्चों से सकारात्मक संवाद करते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते रहें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला में स्थित कैमिस्ट की दुकानों को हिदायत दी जाएं कि वे डाक्टर्स द्वारा परामर्श की गई दवाइयां ही मरीज को दें। बिना परामर्श की गई दवाइयां न बेची जाएं।


बैठक में एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम डबवाली शंभू राठी, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, सीएमओ डा. मनीष बंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।