logo

इग्नू में री रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी : : डॉ सतपाल बैनीवाल

22 सितम्बर 2022 तक इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी दिल्ली में प्रथम वर्ष के लिए दाखिला फॉर्म भर सकेंगे : : डॉ सतपाल बैनीवाल

 
इग्नू में री रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी : : डॉ सतपाल बैनीवाल  
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा


नियमित रूप से दाखिले से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी दिल्ली ने सत्र जुलाई 2022 में प्रथम वर्ष में दाखिले की तिथि बढ़ाते हुए 22 सितम्बर 2022 तक की | जो छात्र छात्राएं इग्नू विश्वविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर में पढ़ाई करना चाहते हैं और जो नियमित दाखिले से वंचित रह गए हैं वे अब बिना देरी के इग्नो स्टडी सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा कोड नंबर 1085 में जुलाई 2022 सत्र के लिए प्रवेश ले सकते हैं। इग्नू में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के ऐडमिशन पोर्टल http://ignou.ac.in/ पर जाकर दाखिला लिया जा सकता है।

इग्नू के रीजनल सेंटर करनाल से प्राप्त सूचना/ मेल के आधार पर इग्नू स्टडी सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के Assistant coordinator डॉ. सतपाल बैनीवाल व लिपिक ललित कुमार ने बताया कि इग्नू में दाखिले के लिए एक सुनहरा अवसर देते हुए 22 सितम्बर 2022 तक बढ़ाने की सूचना इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र करनाल से मेल द्वारा प्राप्त हुई है । इसी के साथ साथ इग्नू ने जुलाई ,2022 में री रजिस्ट्रेशन की तिथि में भी बढ़ोतरी करते हुए अंतिम तिथि 17.09.2022  कर दी हैं |

जुलाई ,2022 सत्र के दाखिला बढ़ाने के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रामकुमार जांगड़ा जी, व Assistant coordinator डॉ. सतपाल बैनीवाल एकेडमिक काउंसिलर डॉ. के के डूडी, डॉ. सतपाल , सोहन लाल, नीतू सिंह, रितु रानी, प्रोमिला रानी, सुमित शर्मा, बलविंदर सिंह सहित सभी इग्नू स्टडी सेंटर 1085 पर कार्यरत स्टाफ सदस्यों ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी दिल्ली व इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र करनाल का आभार व्यक्त किया।