logo

खेतों में पराली न जलाकर प्रोत्साहन राशि का लाभ उठाएं किसान

पराली जलाने पर प्रति एकड़ दो हजार 500 रुपये का होगा जुर्माना : उपायुक्त
 
dc sirsa
WhatsApp Group Join Now

 
 Mhara Hariyana News, Sirsa I 
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि धान की कटाई के बाद किसान अपने खेतों में पराली या फसल अवशेष न जलाएं, बल्कि फसल अवशेष का उचित प्रबंध कर सरकार की ओर से मिलने वाली एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का लाभ उठाएं। इसके बावजूद अगर कोई किसान अपने खेत में पराली या फसल अवशेष जलाता है, तो उस पर प्रति एकड़ 2 हजार 500 रुपये का जुर्माना किया जाए।  


उपायुक्त सोमवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के चेयरमैन डा. एमएम कुट्ïटी की अध्यक्षता में आयोजित विडियो कॉफ्रेंस उपरांत जिला के संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। विडियो कॉफ्रेंस में मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कौशल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की एसीएस सुमिता मिश्रा व हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  


उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग व हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पराली न जलाने संबंधी सभी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने बारे जागरूक किया जाए। इस संबंध में जागरुकता लाने के लिए आईईसी गतिविधियां अधिक से अधिक आयोजित हों, जिसके तहत स्कूलों, गांवों में जागरुकता शिविर लगाए जाएं, गांवों में प्रभात फेरियां निकाली जाएं। जागरुकता शिविर में पराली न जलाने बारे शपथ दिलाई जाए।


उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर गठित कमेटी, जिसके सदस्य कृषि विभाग के अधिकारी या कर्मचारी, पटवारी, ग्राम सचिव व नंबरदार हैं, सक्रिय रूप से कार्य करें तथा अपने गांव में पराली जलाने से संबंधित सभी घटनाओं को रोकने के प्रयास करें। इसी प्रकार तहसील स्तर पर व उपमंडल स्तर पर गठित कमेटियां भी पराली जलाने संंबंधी गतिविधियों पर पूर्ण रुप से रोक लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रेड व येलो जोन में पराली जलाने संंबंधी गतिविधियों को रोकने के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, ये अधिकारी भी अपने एरिया में सक्रिय रुप से निगरानी रखें।  


उपायुक्त कहा कि प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल  पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इस पंजीकरण के लिए किसानों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा किया होना चाहिए। ग्राम स्तरीय कमेटी द्वारा सत्यापन एवं जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अनुमोदित उपरांत प्रोत्साहन राशि किसानों के खाते में सीधे स्थानांतरण कर दी जाएगी। वीडियो कॉफ्रेंसिग कक्ष में एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली शंभू राठी, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, जिला राजस्व अधिकारी सुरेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।