खेत में पराली न जलाने पर किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ एक हजार रुपये : उपायुक्त

खेत में पराली न जलाने पर किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ एक हजार रुपये : उपायुक्त
-पंजीकृत गौशालाओं को पराली लाने के लिए मिलेगा प्रति एकड़ 500 रुपए से अधिकतम 15 हजार रुपये का परिवहन प्रोत्साहन
सिरसा
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से उन किसानों को प्रति एकड़ एक हजार रुपए दिए जाएंगे, जो खेत में पराली न जलाकर उसे मिट्ïïटी में मिलाने या उसकी गांठ बनाकर चारे के रूप में उपयोग लाएंगे। इसके अलावा परिवहन प्रोत्साहन योजना के तहत केवल पंजीकृत गौशालाओं को खेत से पराली लाने पर 500 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से भी राशि दी जाएगी, जोकि प्रति गौशाला अधिकतम 15 हजार रुपये तक मिलेगी।
उपायुक्त ने कहा कि किसान अपने खेतों में धान की पराली न जलाएं, बल्कि इसका चारे के रूप में प्रयोग करें। पराली जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है। साथ ही भूमि की उपजाउ शक्ति कम होती है व खेत में मिट्ïटी के कीट मित्र भी नष्टï हो जाते है।
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को खेत में धान की पराली को मिट्टी में मिलाने व गांठे बनाने के लिए पर एक हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। यह योजना किसानों के लिए काफी लाभकारी है, इसलिए जिला सिरसा के किसानों से अपील है कि वे खेतों में धान की पराली को न जलाकर सरकार द्वारा पराली प्रबंधन के लिए दी जाने वाली योजना का लाभ उठाएं।