Fatehabad: पिस्तौल दिखा पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे सवा लाख रुपये, देर रात हुई थी वारदात

Mhara Hariyana News: देर रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर बाइक पर दो युवक आए और कर्मचारी को उठाया । जब वह उठा तो एक युवक ने उसका कॉलर पकड़ लिया और रुपये देने की मांग की। उसने कहा कि उसके पास रुपये नहीं है तो उसके ऊपर पिस्तौल तान दी।
फतेहाबाद के भट्टू कलां के आदमपुर रोड स्थित अरुणा पेट्रोल पंप पर रविवार रात को दो युवक कर्मचारी को पिस्तौल दिखाकर एक लाख 25 हजार रुपये लूट ले गए। लुटेरे जाते समय पंप पर लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। भट्टू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पंप कर्मचारी वीरेंद्र ने बताया कि रात को वह पंप पर सोया हुआ था। करीब 1 बजकर 50 मिनट पर बाइक पर दो युवक आए और उसे उठाया। जब वह उठा तो एक युवक ने उसका कॉलर पकड़ लिया और रुपये देने की मांग की। उसने कहा कि उसके पास रुपये नहीं है तो उसके ऊपर पिस्तौल तान दी और कॉलर से पकड़कर पंप के दफ्तर के अंदर ले गए।
उसने बताया कि दूसरा युवक चाकू लेकर खड़ा रहा और बाद में जाते हुए वे पंप के सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए। इसके बाद उसने पंप संचालकों को सूचना दी और उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। फिलहाल भट्टू थाना पुलिस ने कर्मचारी वीरेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।