logo

समर्पण वेल्फेयर ट्रस्ट व अमित हेल्पलाइन द्वारा आयोजित किया जाता है कैंप

एक छत के नीचे जुटेगी हेल्थ, वेल्थ एंड लीगल अवेयरनेस की त्रिवेणी
 
 पांच दिवसीय हेल्थ, वेल्थ एंड लीगल अवेयरनेस कैंप
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। समर्पण वेल्फेयर ट्रस्ट व अमित हेल्पलाइन की ओर से आगामी 14 अक्टूबर से पांच दिवसीय हेल्थ, वेल्थ एंड लीगल अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरखाब चौक स्थित झूंथरा धर्मशाला में इस विविध कार्यक्रमों की त्रिवेणी का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में कैंप के संयोजक राकेश फुटेला व प्रमोद बंसल ने बताया कि 14 अक्टूबर को सायं सवा 6 बजे राष्ट्रीय गान व सरस्वती पूजन से कार्यक्रम का आरंभ होगा। इसके तत्पश्चात नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।


    उन्होंने बताया कि कैंप के दूसरे दिन 15 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन एचडीएफसी बैंक के सहयोग से किया जाएगा,जिसमें जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम ने शिरकत करेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान फ्री ब्लड शुगर टेस्ट किए जाएंगे। जेसीडी की टीम द्वारा दांतों की जांच की जाएगी। जबकि वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सौरव वालिया की ओर से बीएमडी टेस्ट फ्री किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शाम के  सेशन में दंत चिकित्सक  डा. आरपी मोंगा दांतों की जांच करेंगे। जबकि डॉक्टर एलके वधवा द्वारा प्राकृतिक योग चिकित्सा की जाएगी। 


    इस कड़ी में तीसरे दिन 16 अक्टूबर को प्रात: काल में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बच्चों के दांत और आंखों की निशुल्क जांच भी की जाएगी। डॉ. सौरव छाबड़ा की ओर से हड्डियों की बीएमडी टेस्टिंग निशुल्क रहेगी। शाम के सेशन में डा. दीपक अरोड़ा, मनोरोग चिकित्सक डा.अमित नारंग व नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. सीपी दधीच अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। कैंप के चौथे दिन 17 अक्टूबर को कैंप में नशे पर चोट करती एक लघु नाटिका 'नशा एक अभिशापÓ का मंचन केएल थियेटर की ओर से किया जाएगा। इस दौरान एक हास्य सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप में जेसीडी से डॉक्टर रजनी जिंदल रोगियों की जांच करेगी। सायं के सेशन में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरके मेहता, डॉ. भंवर सिंह, डॉ. आशीष खुराना, डॉ. मनदीप गर्ग, डा. अभिनंदन गोयल, डॉ. जीके अग्रवाल मरीजों की निशुल्क जांच व उपचार करेंगे। 


    कैंप के संयोजक राकेश फुटेला व प्रमोद बंसल ने बताया कि कैंप का समापन 18 अक्टूबर को होगा। इस दौरान विविध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कैंप के आयोजन दौरान पर्यावरण के प्रति सरोकार निभाते हुए तुलसी का पौधा निशुल्क वितरित किया जाएगा। सामाजिक सरोकार के तहत गरीब व दिहाड़ीदार जरूरतमंदों का दुर्घटना बीमा निशुल्क किया जाएगा। दो पहिया वाहनों की निशुल्क प्रदूषण जांच की जाएगी। स्वच्छता के प्रति सरोकार के तहत फ्री डस्टबिन बांटे जाएंगे, तथा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क हेलमेट वितरित किए जाएंगे। वर्णनीय है कि  समर्पण वेल्फेयर ट्रस्ट व अमित हेल्पलाइन की ओर से हर वर्ष इस प्रकार के कैंप का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष यह 9वां कैंप है।