logo

पांच दिवसीय हेल्थ, वेल्थ एंड लीगल अवेयरनेस कैंप आरंभ

नशा एक अभिशाप : पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन
 
 नशा एक अभिशाप : पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:
सिरसा

समाजसेवी संस्था समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट एवं अमित  हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार देर सायं पांच दिवसीय हेल्थ, वेल्थ एंड लीगल अवेयरनेस कैंप का शुभारंभ हुआ। पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बतौर मुख्य अतिथि नशे के खिलाफ लोगों का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है।

नशे की चपेट में आने वाला व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसका परिवार भी इससे अछूता नहीं रहता। उन्होंने कहा कहा कि पुलिस व प्रशासन की ओर से नशे के खात्मे के लिए प्रयास किया जा रहा है।

इस अभियान में आमजन की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सिरसा के लोग बहुत ही सहयोग भाव वाले है। लोगों द्वारा 'आपरेशन क्लीनÓ में बड़ा सहयोग किया जा रहा है।

ग्रामीण स्वयं निगरानी कर रहे है, युवा संगठनों की ओर से खेलकूद के आयोजन किए जा रहे है। नशा करने और बेचने वालों के बारे में खुफिया जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि नशे पर रोकथाम युवा पीढ़ी को बचाने का अभियान है। उन्होंने कहाकि विभिन्न अपराधों की जड़ नशा होता है, इसलिए इससे स्वयं भी बचें और दूसरों को भी बचाने में सहयोग करें। 


    इससे पहले पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कैंप का शुभारंभ किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाजी परिवार के अध्यक्ष गोपाल सर्राफ व अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अनिल अनिल गनेरीवाला ने संयुक्त रूप से की।

 सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. जीके अग्रवाल, मशहूर शल्य चिकित्सक डा. आरके मेहता, गैस्ट्रो रोग विशेषज्ञ डॉ.भंवर सिंह, ह्रदय रोग विशेषज्ञ मनदीप गर्ग, नेत्र रोग विशेषज्ञ  डा. अमित वासिल ने विशिष्ठ अतिथि के रुप में शिरकत की।


    इस मौके पर बच्चों ने राष्ट्रीय गान व नृत्य प्रतियोगिता के दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उद्घाटन सत्र में  'जनता की अदालतÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य संबंधी सवालों के जवाब दिए।

कार्यक्रम में हंसराज फुटेला लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल अनूप सिंह ने जज की भूमिका निभाई, जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता अमित गोयल ने जनता का पक्ष रखा। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वस्थ रहने के ट्प्सि दिए और लोगों की जिज्ञासाओं का निवारण किया।

संस्था की ओर से मुख्य अतिथि व कैंप में सहयोगी संस्थाओं को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समर्पण वेल्फेयर ट्रस्ट के प्रधान अमित लड्ढा, महासचिव एडवोकेट अमित गोयल, प्रमोद बंसल, बृजभूषण बंसल , कश्मीर चंद, डॉ. आरपी मोंगा, रितिक राय, राहुल लढ़ा, खुशीराम , मोहित, राकेश फुटेला, मोहित हुरिया, मलकीत, नरेश बजाज, मनोज कुमार व अन्य उपस्थित थे।