logo

गुरु के अवतार दिवस पर प्रदेश को स्वच्छता की सौगात देंगे डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी

डेरा प्रमुख के सिरसा आगमन को लेकर अभी भी संशय, वीडियो जारी कर गुरुजी ने कहा अवतार दिवस पर करेंगे लाइव दर्शन 
 
गुरु के अवतार दिवस पर प्रदेश को स्वच्छता की सौगात देंगे डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, News Desk-

डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु शाह सतनाम जी महाराज के 104वें अवतार दिवस की तैयारियां जोरों शोरों से जारी है। अवतार दिवस की खुशियां उस समय हजारों करोड़ों गुणा और बढ़ गई जब डेरा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पैरोल मिल गई। वर्तमान में वे उत्तरप्रदेश के बरनावा डेरे में है। शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार दिवस पर साोमवार 23 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने पूरे हरियाणा में सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है। अभियान के तहत प्रदेशभर के जिलों, शहरों, तहसील व गांव स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। यह सफाई अभियान सोमवार को सुबह 10 बजे शुरू होगा। वर्णनीय है कि इससे पहले भी डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के द्वारा देश के विभिन्न महानगरों में अनेक सफाई अभियान चलाए जा चुके हैं। 
-----------
25 जनवरी को शाह सतनाम जी महाराज के अवतार दिवस पर सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में भंडारा किया जाएगा, जिसमें बड़ी तादाद में डेरा अनुयायी भाग लेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि पावन भंडारे के अवसर पर खुद डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां सिरसा आएं और श्रद्धालुओं को संबोधित करें। पैरोल मिलने के बाद स्वयं पूज्य गुरुजी ने वीडियो जारी कर कहा था कि लंबे समय के बाद वे परमपिता शाह सतनाम जी महाराज का भँडारा मनाएंगे और संभव हुआ तो लाइव दर्शन भी देंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन डेरा प्रमुख को सिरसा आने की इजाजत देता है अथवा वे यूपी से ही लाइव सत्संग करते हैं। सिरसा डेरा मुख्यालय में भंडारे की तैयारियां जोरदार चल रही है।