logo

नगर परिषद में आयोजित खुला दरबार में गोबिंद कांडा ने सुनी 250 शिकायतें

गली निर्माण का अधूरा काम छोडऩे वाले ठेकेदारों ने सात दिन में पूरा काम न किया तो होगी एफआईआर
 
गली निर्माण का अधूरा काम छोडऩे वाले ठेकेदारों ने सात दिन में पूरा काम न किया तो होगी एफआईआर
WhatsApp Group Join Now

सिरसा

। नगर परिषद सिरसा कार्यालय परिसर में शुक्रवार को भी खुला दरबार का आयोजन किया गया जिसमें सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने शिकायतें सुनी। दरबार में करीब 250 शिकायमें रखी गई जिनका समाधान किया गया और अधिकतर शिकायतें के निपटारे के लिए अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए विधायक गोपाल कांडा की ओर से सरकार को पत्र लिखा जाएगा।


उन्होंने कहा कि नगर में गली निर्माण का अधूरा काम छोडऩे वाले ठेकेदारों ने अगर सात दिन में क ाम पूरा न  किया तो उन पर कार्यकारी अधिकारी की ओर से  एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी और मनमानी करने वाले  ठेकेदारों को पहले नोटिस दिया जाएगा बाद में उन्हें   ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑटो मार्केट की 210 दुकानों, दो सर्विस स्टेशन, पेट्रोल पंप और होटल की भूमि की नीलाम की जाएगी और इससे जो भी आय होगी उसे ऑटो मार्केट के विकास पर खर्च किया जाएगा।


खुला दरबार में नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग और बिजली निगम की ओर से अधिकारी भी मौजूद थे। इसके साथ ही हलोपा के जिला प्रधान जय सिंह कुसुंबी, शहरी प्रधान राजेंद्र मकानी,इंद्रोश लक्ष्य गुज्जर, सन्नी सिंह,राकेश जोशी, रतन जमालिया, आशु कोचर, सुभाष चौधरी, राजन शर्मा, अशोक नरूला, नवदीश गर्ग आदि मौजूद थे।

अधिकारियों में ईओ संदीप मलिक, एसडीई अमित लांबा, बिजली निगम के एसडीओ मोहनलाल जांगडा, एसडीओ वीरेंद्र सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई जगबीर सिंह, जेई रोहताश कुमार, सुपरवाइजर देवकी नंदन आदि मौजूद थे। सबसे पहली शिकायत मेला ग्राऊंड की रखी गई। वार्डवासियों ने बिजली, पानी और सीवर की समस्या रखी। गोबिंद कांडा ने संबधित विभाग के अधिकारियों से इस समस्या का जल्द समाधान करने को कहा। एक सफाई कर्मी रोजाना भेजने को भी कहा।

वार्ड नंबर तीन की ओर से नवदीश गर्ग आदि ने बाटा कालोनी में डीवीए स्कूल के पास गली अधूरी रह गई है, स्ट्रीटलाइट तक नहीं है। उन्होंने ईओ से कहा कि रेलवे फाटक से लेकर भूमणशाह चौक तक स्ट्रीट लाइट के लिए शासन को लिखा जाए तो ईओ ने कहा कि इस मामला अदालत में विचाराधीन है।

20 स्ट्रीट लाइट का खर्च में वहन करूंगा: गोबिंद कांडा
एकता कालोनी संजय कालोनी निवासी लोग राजू लाड़वाल के नेतृत्व में आए जिसमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी ने कहा कि उनके वार्ड में बिजली, पानी और सीवर की समस्या है, बिजली तारें नीचे तक लटकी है कभी भी हादसा हो सकता है।

इस पर एसडीओ मोहन लाल ने कहा कि एक दो दिन में तारी कसवा दी जाएंगी। कांडा ने जेई रोहताश से कहा कि वे खुद मौकेपर जाकर देखे कि सीवर और पानी क समस्या का कैसे समाधान हो सकता है साथ ही स्ट्रीट लाइट को लेकर कहा कि 20 लाइटों का प्रबंध उनकी ओर से कर दिया जाएगा।

चतरगढ़पट्टी के लोगों ने शिकायत की कि ठेकेदार गली निर्माण कार्य बीच में छोड़कर चला गया है, इस पर गोबिंद कांडा ने ईओ से कहा कि वह ठेकेदारों केो सात दिन का नोटिस दें अगर कार्य न करे तो उन्हें ब्लैकलिस्ट करते हुए उनकी जमानत राशि जब्त करते हुए उनके  खिलाफ एसआईआर दर्ज करवाई जाए।  जेजे कालोनी के लोगों ने भी यही शिक ायत रखी की उनकी गली का काम अधूरा पड़ा है, एसडीओ अमित लांबा का मौके पर जाकर स्थिति देखने और रिपोर्ट देने के लिए कहा गया।

ऑटो मार्केट का होगा समुचित विकास: गोबिंद कांडा
ऑटो मार्र्केट एसोसिएशन की ओर से कांडा के समक्ष एक शिकायत पत्र लिखा गया। जिस पर गोबिंद कांडा ने कहा कि दीवाली से पहले काफी काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने इओ से कहा कि ऑटो मार्केट की 210 दुकानों, दो सर्विस स्टेशन, पेट्रोल पंप और होटल की भूमि की नीलाम के लिए प्रपोजल तैयार कर शासन को भेजा जाए ताकि भूमि का रेट निर्धारित हो सके।

उन्होंने कहा कि इससे नीलामी से जो भी  आय होगी उसे ऑटो मार्केट के विकास पर खर्च किया जाएगा। ऑटो मार्केट में प्लाट और दुकानों की रजिस्टरी और ट्रांसफर का कार्य जल्द होगा इस बारे में सीएम से बात की जा चुकी है।

ट्रेड टॉवर वाले दुकानदार बोले-हमारें साथ हुआ है धोखा, न्याय करो
उधर टे्रड टॉवर मार्केट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल पप्पू रांझा के नेतृत्व में गोबिंद कांडा से मिला। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सिरसा ने टे्रड टॉवर मार्केट का जो नक् शा दिखाया था वैसा मार्केट नहंी बनाया। मोटी बोली लगाकर दुकान दी पर कोई सुविधा नहीं दी। उन्होंने कहा कि जब कोई सुविधा नहीं दी जा रही है तो उनका किराया कम किया जाए और पिछला किराया माफ किया जाए। इस पर कांडा ने ईओ से कहा कि इस बारे में जल्द से जल्द काम किया जाए।


2018 से नगर परिषद के चक्कर काट रहा है राजेंद्र पर कोई सुनवाई नहीं
लंडी मार्केट निवासी राजेंद्र सिंह ने कहा कि उसका एक प्लाट है जिसकी रजिस्टरी करवानी है जिसके लिए वह नगर परिषद कार्यालय के वर्ष 2018 से चक्कर काट रहा है, इस शिकायत पर गोबिंद कांडा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ से कहा कि कमाल है आदमी चार साल से चक्कर काट रहा है उसे कुछ तो जवाब दे।

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में राजेंद्र सिंह की शिकायत का समाधान हो जाना चाहिए नहीं तो विधायक गोपाल कांडा से कहकर सख्त कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखवाया जाएगा।

छह माह में 80 प्रतिशत शहर में होगी नहरी पानी की आपूर्ति
पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि  दो दिन में करीब 450 शिकायतों की सुनवाई हुई, उन्होंने खुला दरबार में सहयोग देने वाली सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। नगर परिषद के लिए करीब 50 करोड़ रुपये की राशि मंजूर हुई है जिससे जल्द ही सीवर और पीने के पानी की समस्या का समाधान होगा और अन्य विकास कार्य भी करवाएं जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पांच बड़ी डिग्गियों के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि आई है। वीरवार को भी दस करोड़ रुपये की राशि आई है जिसे विकास कार्यो पर खर्च किया जाएगा। ट्रेड टॉवर मार्केट की समस्या का समाधान पॉलिसी बनाकर किया जाएगा।

एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि दो दिन के खुला दरबार में जो भी शिकायतें मिली है  उनका समाधान करने को एक सप्ताह का समय दिया गया। जिसका फोलोअप लिया जाएगा और कार्य न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए विधायक गोपाल कांडा की ओर सरकार को पत्र लिखा जाएगा।