logo

सिरसा और ऐलनाबाद के विकास कार्यो को लेकर सीएम मनोहर लाल से मिले गोबिंद कांडा

सीएम ने दिया आश्वासन: सिरसा के विकास कार्यो में नहीं आने दी जाएगी धन की कमी
 
सीएम ने दिया आश्वासन: सिरसा के विकास कार्यो में नहीं आने दी जाएगी धन की कमी
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: 
 

सिरसा

सिरसा और ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यो को लेकर सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री, हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने चंडीगढ़ में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल  से मुलाकात की।

गोबिंद कांडा ने सिरसा नगर की विभिन्न विकास योजनाओं, ऑटो मार्केट के विकास कार्यो, वहां पर दुकानों  की रजिस्टरी और तबादले शुरू करवाने,सिरसा में स्वीकृत मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग रखी साथ ही सिरसा में अरोड़वंश सेवासदन का नींव पत्थर रखने और भूमि पूजन के लिए समय देने का अनुरोध भी किया।


वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सिरसा और ऐलनाबाद के विकास कार्यो को लेकर एक प्रारूप उनके समक्ष रखा। सिरसा विधानसभा क्षेत्र की मांगों को लेकर कांडा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि धिंगतानियां माइनर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाया जाए क्योंकि यह क्षेत्र के किसानों की चिरलंबित मांग है। न्यू मोचीवाली माइनर पर सीएम घोषणा के तहत स्वीकृत हो चुके  नवीनीकरण के कार्य को जल्द शुरू करवाया जाए इसके लिए 123 लाख रुपये  स्वीकृत हो चुके  हैं।

पूर्व में स्वीकृत हो चुके भंभूर-सलारपुर माइनर को पुन:मंजूर कवाया जाए, ऑटो मार्केट के विकास कार्यो, वहां पर दुकानों  की रजिस्टरी और तबादले शुरू करवाए जाए,सिरसा में बरसाती पानी की निकासी के लिए स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम की सीएम घोषणा हो चुकी है जिसके लिए 34.43 करोड़ रुपये की राशि नगर परिषद को दिलाई जाए, सीएम घोषणा की पांच करोड़ रुपये  की शेष राशि 3.08 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाए, खेत खलिहान सड़क मार्ग योजना के तहत प्रांकलन तैयार करवाकर चंडीगढ मुख्यालय भेजने बावत उपायुक्त सिरसा को निर्देश जारी किए जाए।


उन्होंने सिरसा में स्वीकृत मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग रखी साथ ही सिरसा में अरोड़वंश सेवासदन का नींव पत्थर रखने और भूमि पूजन के लिए समय देने का अनुरोध भी किया। ऐलनाबाद की मांग रखते हुए उन्होंने कहा कि नगर पालिका ऐलनाबाद के सीमा क्षेत्र को बढ़ाया जाए, ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल को 50 से 150 बैड का करते हुए अपगे्रड करते हुए अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए, ऐलनाबाद में लड़कियों के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थापना करवार्द जाए और युवाओंं को ध्यान में रखते हुए खेल स्टेडियम बनाया जाए क्योंकि इस क्षेत्र में खेल स्टेडियम की बहुज ज्यादा जरूरत हैं।

इससे खेल  प्रतिभाओं को आने आने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इन मांगों पर जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि सिरसा के विकास कार्यो में धन की कमी नहंी आने दी जाएगी। गोबिंद कांडा ने अपनी और विधायक गोपाल कांडा की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।