यूपी में Electric Car खरीदने वालों को सरकार देने जा रही है ये बड़ा तोहफा

Electric Cars की डिमांड बढ़ती जा रही है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब उत्तर प्रदेश सरकार यूपी में रहने वाले लोगों को जल्द एक बहुत बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. अगर आप यूपी में रहते हैं और इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाना बेहतर होगा. इंडस्ट्री डिपॉर्टमेंट ऑफिशियल ने अपना नाम ना बताते हुए इस बात की जानकारी दी है कि UP Government ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) मैन्युफैक्चरिंग एंड मोबिलिटी पॉलिसी 2022 में इस बात का जिक्र किया है कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर ग्राहकों को रियायत देगी. लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों पर छूट को लागू करने के लिए एक औपचारिक सरकारी आदेश अगले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है.
अधिकारी ने कहा कि कई अधिकारी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में फंस हुए थे जिस वजह से सर्कुलर जारी करने में देरी हुई है. लेकिन अब जब सभी वरिष्ठ अधिकारी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से वापस आ गए हैं तो ऐसे में उम्मीद है कि इस सप्ताह या अगले सप्ताह तक किसी भी समय सर्कुलर जारी किया जा सकता है.
कहा जा रहा है कि पॉलिसी में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की खरीद पर 15% सब्सिडी देने की घोषणा की जा सकती है. इसके तहत पहले दो लाख दोपहिया वाहनों पर 5 हजार रुपये की छूट मिलेगी. वहीं, पहले 50 हजार थ्री-व्हीलर्स पर 12 हजार रुपये की छूट मिलेगी. इसके अलावा पहले 25 हजार फोर व्हीलर्स पर 1 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी.
इसके अलावा अन्य छूटों में यूपी में खरीदे और पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहनों के पहले तीन वर्षों के दौरान 100% रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क में भी छूट शामिल है. इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने वाले डीलरों का कहना है कि उन्हें सरकार द्वारा घोषित सब्सिडी और अन्य छूट से संबंधित जानकारी के बारे में ग्राहकों से कई सवाल मिलते हैं.
याद दिला दें कि अक्टूबर के मध्य में सरकार ने पॉलिसी की घोषणा तो कर दी थी लेकिन अब तक इस संबंध में कोई भी सर्कुलर जारी नहीं किया गया है जिस वजह से ग्राहकों और बिक्रेताओं के बीच काफी कंफ्यूजन वाली स्थिति हो रही है.