logo

सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायत को सरकार देगी 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

Government will give an incentive of Rs 11 lakh to the unanimously elected panchayat
 
Government will give an incentive of Rs 11 lakh to the unanimously elected panchayat
WhatsApp Group Join Now


सिरसा
हरियाणा सरकार ने आगामी पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों, सरपंच, पंच, जिला परिषदों व पंचायत समितियों के सदस्यों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।

पंचायत चुनावों में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को गांव के विकास के लिए 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा, सर्वसम्मति से चुने जाने वाले सरपंच तथा पंच को क्रमश: 5 लाख रुपये व 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के छठें आम चुनाव निकट भविष्य में होने जा रहे है। सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि पंचायती राज संस्थाओं के छठें आम चुनावों में ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से जो पंचायते सर्वसम्मति से चुनी जाएगी, उन पंचायतों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी प्रकार सरपंच, पंच व सदस्य पंचायत समितियों व जिला परिषदों को भी अनुदान राशि दी जाएगी।


उपायुक्त ने बताया कि जो ग्राम पंचायत सर्वसम्मति से चुनी जाएगी उन्हें 11 लाख रुपये प्रोत्साहन स्वरुप दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में केवल सरपंच का चुनाव सर्वसम्मति से होगा, उस पंचायत को पांच लाख दी जाएगी, जिन ग्राम पंचायतों में केवल पंच का चुनाव सर्वसम्मति से होगा, उस पंचायत को पचास हजार प्रति पंच दी जाएगी।

इसी प्रकार सदस्य जिला परिषद् सर्वसम्मति से होने पर पांच लाख प्रति सदस्य व सदस्य पंचायत समिति के चुनाव सर्वसम्मति से होने पर दो लाख प्रति सदस्य दी जाएगी। यह अनुदान राशि गांव के विकास पर खर्च की जाएगी।