logo

HTET 2022 का हुआ Result घोषित, यहाँ पढ़े इस बार कैसा रहा रिजल्ट

HTET 2022 result declared, read here how was the result this time

 
HTET 2022 का हुआ Result घोषित, यहाँ पढ़े इस बार कैसा रहा रिजल्ट
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News( digital desk):  भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) भिवानी द्वारा 3 व 4 दिसम्बर 2022 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022  लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं जो कि बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज सायं से उपलब्ध है. इस परीक्षा में लेवल-1 (PRT) के कुल 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 (TGT) के कुल 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (PGT) के कुल 09.85 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

Also Read: CTET 2022 प्री एडमिट कार्ड जारी, आ गई परीक्षा की तारीख, यहां करें चेक

Resultsबोर्ड अध्यक्ष वी.पी.यादव ने दी ये जानकारी
विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने बताया कि  लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 50,549 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 14,482 पुरूषों में से 2,614 एवं 36,066 महिलाओं में से 5,389 उत्तीर्ण हुई. उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 18.05 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.94 प्रतिशत रहा.

उन्होंने आगेे बताया कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 1,27,969 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 35,491 पुरूषों में से 7,394  एवं 92,475 महिलाओं में से 13,668 उत्तीर्ण हुई. पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 20.83 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.78 प्रतिशत रहा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 82,871 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 23,328 पुरूषों में से 2,403 एवं 59,542 महिलाओं में से 5,759 उत्तीर्ण हुई.

Also Read: 1500 करोड़ के GST मामले को लेकर कोर्ट जा सकती है Tata ग्रुप, ये है पूरा गड़बड़झाला


उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 10.30 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 9.67 प्रतिशत रहा. उन्होंने कहा कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापिस लेने का पूर्ण अधिकार होगा.

इतने अभ्यर्थी हुए थे शामिल
बोर्ड मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 2,61,389 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 1,88,083 महिलाएं, 73,301 पुरूष व 05 ट्रांसजेंडर शामिल है.