logo

Haryana Home Minister Anil Vij: अनिल विज अब वॉल्वो से करेंगे सफर, मुख्य सचिव को लिखा था पत्र


हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को मर्सिडीज की जगह वॉल्वो S90 B-5 गाड़ी दी गई है। 
 
Haryana Home Minister Anil Vij: अनिल विज अब वॉल्वो से करेंगे सफर, मुख्य सचिव को लिखा था पत्र
WhatsApp Group Join Now


Haryana Home Minister Anil Vij: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को मर्सिडीज की जगह वॉल्वो S90 B-5 गाड़ी दी गई है। दरअसल आपको बता दें कि मंत्री अनिल विज पिछले महीने में हादसे का शिकार होते-होते बच गए थे। केएमपी एक्सप्रेस-वे (KMP Expressway)पर विज की मर्सिडीज गाड़ी का शॉक एब्जॉर्बर टूट गया था, जिससे  वह बाल-बाल बच गए थे। जिसके बाद गृह मंत्री ने मुख्य सचिव संजीव कौशल को एक लेटर लिखा कर दूसरी गाड़ी का प्रबधं करने को कहा था।

मंत्री ने खुद ट्ववीट कर दी थी सूचना

विज ने ट्वीट किया, “अंबाला कैंट से गुरुग्राम जाने के दौरान चमत्कारिक रूप से बच गया, जब केएमपी रोड पर मेरे सरकारी वाहन मर्सिडीज बेंज इंड ई200 (Mercedes Benz Ind E200) के शॉकर के दो टुकड़े हो गए।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विज ने कार और टूटे हुए हिस्से की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

SIT कर रही मामले की जांच 

वहीं अब इस मामले की जाँच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपी गई है। SIT जल्द मर्सिडीज की छानबीन करके रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। 

अब तक की सबसे सुरक्षित कार

वोल्वो ने EX90 को कंपनी की अब तक की सबसे सुरक्षित कार बताया है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, एयरबैग की संख्या 7, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयर बैग, साइड एयर बैग, फ्रंटसाइड एयरबैग, रियर डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर की सुविधा है।


इसमे EX90 कंपनी की दूसरी वॉल्वो कारों से ज्यादा अलग नहीं है। SUV की लंबाई 5 मीटर से अधिक है, यह 'T' शेप के साथ फ्रंट में LED लाइट्स के साथ आती है।  पीछे की बॉडी और व्हील्स के साथ 'C' डिज़ाइन है।  कार में एक बड़ी 14.5-इंच की सेंट्रल डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है