logo

हरियाणा की बेटी दीक्षा ने किया टॉप, ऑल इंडिया लेवल पर CA की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया

Haryana's daughter Diksha topped, secured first position in CA exam at All India level
 
हरियाणा की बेटी दीक्षा ने किया टॉप, ऑल इंडिया लेवल पर CA की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, करनाल :- बेटियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं होती है और करनाल की बेटी दीक्षा गोयल ने यह साबित कर दिखाया है. आपको बता दें कि दीक्षा ने CA (Chartered Accountant ) इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में All India Level पर प्रथम स्थान हासिल किया है और अपने जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है. दीक्षा ने 800 में से 693 अंक हासिल किए हैं. इस परीक्षा में First Rank हासिल करके दीक्षा दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बन गई है. दीक्षा के लिए पहला Rank लाना आसान नहीं था. इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की है. दीक्षा ने बताया है कि उसने 13 से 14 घंटे तक पढ़ाई की है, जिसके बाद उसे यह कामयाबी मिली.

व्यवसायी की बेटी है दीक्षा - Diksha is the daughter of a businessman
आपको बता दें कि छात्रा दीक्षा करनाल के एक व्यवसायी की बेटी है. दीक्षा ने बताया कि उसके परिवार ने दीक्षा को हर तरह से Support किया है. दसवीं कक्षा के दौरान ही दीक्षा की रूचि Finance में हो गई थी. जिसके बाद से ही उसने CA बनने का Target निर्धारित कर लिया था. उसके बाद से ही वह अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ने के लिए तैयार हो चुकी थी. दीक्षा ने बताया कि वह अपने परिवार से पहली CA बनेगी.


12वीं कक्षा में भी किया था Top - Topped in class 12th as well
आपको बता दें कि छात्रा दीक्षा ने 2021 में कक्षा 12th के परीक्षा परिणाम में अपने School O.P.S विद्या मंदिर में भी Top किया था. जिसके बाद उसे गुरुओं का भी प्रोत्साहन मिला और पिता का  मार्गदर्शन पाकर उसे यह सफलता मिली है. हालांकि पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए दीक्षा के पास कम समय था. परंतु उसने पाठ्यक्रम पूरा कर लिया. दीक्षा ने बताया कि किसी भी काम को सच्ची मेहनत और लगन के साथ किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है. यदि बेटियों को भी बेटों की तरह बढ़ावा दिया जाए तो वह भी आसमान छू सकती है.

यह है दीक्षा का लक्ष्य - This is the goal of initiation
दीक्षा ने अपने लक्ष्य के बारे में बताया कि उसकी प्राथमिकता बिग फोर गुरुग्राम में Training करना है. आपको बता दें कि CA Final की परीक्षा देने से पहले 3 साल का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है. दीक्षा ने बताया कि इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है. वह करनाल के अलावा गुरुग्राम या दिल्ली के किसी संस्थान में Training करेगी. छात्रा ने बताया कि Big फोर गुरुग्राम में Training करना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए उन्हें भत्ता भी मिलेगा.