हरियाणा के गेस्ट टीचर को अविलंब नियमित करें हरियाणा सरकार: मैना यादव

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। हरियाणा के चुनावी वादे व समान वेतन की घोषणा वाले गेस्ट टीचर के साथ हरियाणा सरकार बार-बार नाइंसाफी कर रही है कभी तबादले के नाम पर, कभी प्रमोशन के नाम पर , कभी नियमित भर्ती के नाम पर , कभी किस अन्य नाम पर। हरियाणा गेस्ट टीचर संघर्ष समिति की राज्य प्रधान मैना यादव ने बयान जारी करते हुए कहा की हरियाणा सरकार की करनी और कथनी में बेहद अंतर है, गेस्ट टीचर के साथ मीटिंग में अधिकारियों के साथ में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री गेस्ट टीचर की मांगों का समाधान करने का आश्वासन देते हैं व तिथि निर्धारित भी करते हैं की इस तिथि निर्धारित तिथि तक आपका काम हो जाएगा, पर निर्धारीत तिथि निकलने के बावजूद भी गेस्ट टीचर का काम नहीं होता ।
मौके की बात की जाए तो हरियाणा सरकार गेस्ट टीचर को तबादला नीति के नाम पर गुमराह कर रही है और गेस्ट टीचर को जानबूझकर दूरदराज भेज रही है । गेस्ट टीचर की तबादला नीति नहीं है गेस्ट टीचर को सरकार जब पोस्ट खाली है तो नजदीक के स्कूलों में समायोजन करें । इसके बावजूद यदि सरकार फिर भी कहती है कि हमारी ट्रांसफर पॉलिसी है तो फिर गेस्ट टीचर को जब दूर दराज भेज ही रही है तो अपने चुनावी घोषणा पत्र व समान वेतन की घोषणा के अनुसार अविलंब समान वेतन देकर व सभी सुविधाएं देकर पूर्ण रूप से नियमित करें, यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो हरियाणा के गेस्ट टीचर सरकार को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि सरकार इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें ।