logo

हरियाणा कौशल रोजगार निगम को लेकर हरियाणा सरकार करेगी बड़ा बदलाव, अब ऐसे मिलेगी नौकरिया

Haryana government will make big changes regarding Haryana Skill Employment Corporation, now jobs will be available like this
 
हरियाणा कौशल रोजगार निगम को लेकर हरियाणा सरकार करेगी बड़ा बदलाव, अब ऐसे मिलेगी नौकरिया 
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के उद्देश्य से हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब बेरोजगार युवाओं को अस्थाई तौर पर नौकरी प्रदान की जाती है, और उन्हे एक निश्चित Salary भी दी जाती है. हरियाणा सरकार के द्वारा HKRN के माध्यम से लगे कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है.

जरूरतमंद परिवारों को दिया जाएगा रोजगार 
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अनुबंध आधार पर रखे जाने वाले कर्मचारियों की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को अनुकंपा आधार पर रखने के संबंध में ऐसे मामले प्रशासनिक विभागों द्वारा CM के अनुमोदन के बाद सीधे HKRN लिमिटेड को भेजे जाएंगे. इसके लिए मानव संसाधन विभाग की सहमति लेने की आवश्यकता नहीं है. HKRN के तहत बहुत सारे गरीब ग्रामीण परिवारों के सदस्यों को इस योजना से जोड़ा गया है.


सेंकड़ो लोगो को जोड़ा गया योजना से 
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) योजना से प्रदेश के सैकड़ों लोगों को जोड़ा जा चुका है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की ओर से मृतक कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा आधार पर रखने के संबंध में मानव संसाधन विभाग को कई प्रश्न और मामले प्राप्त हो रहे थे. इन मामलों पर सोच विचार करने के बाद ही हरियाणा सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

जॉब रोल के लिए तैनात करने का अधिकार 
इसके अलावा मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि डेप्लॉयमेंट ऑफ कांट्रेक्चुअल पर्सनस Policy 2022 के खंड 12 के अनुसार निगम को अनुकंपा आधार पर किसी भी कैलेंडर वर्ष के दौरान प्राप्त मांग के 10% तक Out Of Turn आधार पर Job रोल अनुलग्नक में वर्णित प्रत्येक जॉब रोल के लिए तैनात करने का अधिकार है. HKRN लिमिटेड कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अनुमोदन के साथ प्रक्रिया तैयार करने के लिए सक्षम है. इसके लिए उन्होंने सभी विभागों को पत्र जारी कर आदेश दिए हैं.