logo

एसवाईएल का पानी मिलने तक चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक: विज

जब तक एसवाईएल का पानी नहीं दिया जाता और हिंदी भाषी क्षेत्र नहीं मिल जाते तब तक चंडीगढ़ में हम डटे रहेंगे।
 
एसवाईएल का पानी मिलने तक चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक: विज
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News


चंडीगढ़ में विधानसभा की जमीन को लेकर चल रही प्रक्रिया के बीच पंजाब के नेताओं के आए सियासी बयानों पर विज ने कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक है। जब तक एसवाईएल का पानी नहीं दिया जाता और हिंदी भाषी क्षेत्र नहीं मिल जाते तब तक चंडीगढ़ में हम डटे रहेंगे।

हमने अंगद का पैर जमा रखा है। उन्होंने कहा कि किसी की चिट्ठियां लिखने से ये पैर हिलने वाला नहीं है। विज ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार में मंत्री सतेंदर जैन के मसाज कराने के वायरल हुए वीडियो पर कहा कि आम आदमी पार्टी का चरित्र जनता के सामने पूरी तरह से उजागर हो चुका है। किस प्रकार से अपराधी जो जेल के अंदर हैं, वो मसाज करवा रहा है।

चुनाव में हथियार जमा न कराए तो कार्रवाई होगी

पंचायत चुनाव समाप्ति की ओर है। लेकिन प्रावधानों के अनुसार चुनावी कार्यक्रम के बीच में लोगों की ओर से अनेक लाइसेंसी हथियार जमा ही नहीं कराए गए। मामला गृह मंत्री अनिल विज तक पहुंचा है। शिकायत पहुंची कि चुनाव में लाइसेंसी हथियार से हवाई फायर भी हुए हैं।

ऐसे में अब विज ने होम सेक्रेट्री टीवीएसएन प्रसाद को आदेश दिए हैं कि चुनाव के दौरान जिन लोगों ने हथियार जमा नहीं कराए, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। विज ने कहा कि मेरे संज्ञान में लाया गया कि चुनाव के दौरान कई जगह लाइसेंसी हथियारों का इस्तेमाल किया गया। इसका मतलब यह है कि काफी लोगों ने हथियार जमा नहीं कराए।