Haryana news: हिसार को मिला बड़ा तोहफा, बनेगी सुंदर Elevated Road और फाइव स्टार PWD रेस्ट हाउस

Mhara Hariyana News, हिसार :- हरियाणा सरकार प्रदेश के विकास कार्यों में लगी हुई है. आए दिन प्रदेश सरकार हरियाणा के लिए नए नए Project लेकर आ रही है. नववर्ष की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने जहाँ एक तरफ वाराणसी मिर्जापुर रोड का बाईपास मंजूर करवाया, वही दूसरी तरफ अब हिसार जिले के PWD विभाग के लिए एक फाइव स्टार रेस्ट हाउस और 6 मंजिला Office को भी स्वीकृति दिलवाई है. Deputy CM देश को विकासशील बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है.
दिल्ली- सिरसा- हिसार रोड पर बनाया जाएगा एलिवेटिड रोड - Elevated Road
वर्ष 2022 में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जिले में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए 723 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रोड के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर करवाया था. फिलहाल PWD विभाग के द्वारा Delhi- Sirsa- Hisar रोड पर 8.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटिड रोड बनाया जाएगा. यह एलिवेटिड Road सिरसा चुंगी से लेकर Jindal फ्लाईओवर तक बनेगा. इस Road के निर्माण से जिले के Bus स्टैंड, डाबड़ा चौक, नागोरी गेट आदि स्थानों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी, और सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाएं कम होगी.
हिसार जिले में बनाया जाएगा फाइव स्टार PWD रेस्ट हाउस - Five Star PWD Rest House in Hisar
Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने वर्ष 2023 की शुरुआत के साथ ही हिसार जिले को 2 नए बड़े तोहफे दिए है. डिप्टी CM ने जिले में PWD विभाग के लिए छह मंजिला Office और Rest हाउस के लिए स्वीकृति दिलवाई है. फाइव स्टार रेस्ट हाउस पर 60 करोड़, निर्माण सदन पर 19 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यह Rest हाउस करीब 2.09 एकड़ जमीन पर तैयार किया जाएगा. Rest हाउस में CM स्युट, VIP स्युट और अन्य अधिकारियो के लिए होंगे.
चंडीगढ़ भवन निर्माण की तर्ज पर बनाया जाएगा भवन - Chandigarh Building Construction
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि रेस्ट हाउस की यह 6 मंजिला इमारत चंडीगढ़ के निर्माण भवन की तर्ज पर बनाई जाएगी. 19 करोड़ रुपये की लागत से इस भवन में 70 कमरे बनाए जाएंगे. इसमें मेक्निकल, Civil, हार्टिकल्चर विंग के लिए अलग अलग Room बनाए जाएंगे. इसके अलावा इसमें 100 व्यक्तियों वाला कॉन्फ्रेंस रूम तथा महिलाओ, पुरुषो, और दिव्यांगों के लिए अलग अलग Toilets बनाए जाएंगे. इसके अलावा यहां पर VIP और सामान्य लोगों के लिए Lift भी लगाई जाएंगी.