logo

हरियाणा के राजनीतिक सलाहकार एवं पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी आज सिरसा पहुंचे

राजनीतिक सलाहकार एवं पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने नव चयनित सरपंचों को बधाई दी
 
हरियाणा के राजनीतिक सलाहकार एवं पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी आज सिरसा पहुंचे
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा।

मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सलाहकार एवं पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी आज सिरसा पहुंचे और नव चयनित सरपंचों को बधाई दी। हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत के  जोन प्रभारी वीरेंद्र पेहवाल ने बताया कि  कृष्ण बेदी ने सरपंचों से भेंट करने के बाद रानियां में मंदिर में निर्माता संत निवास लंगर हॉल का उद्घाटन किया।

कृष्ण बेदी ने कहा कि  सरकार की आयुष्मान योजना उर्फ चिरायु योजना पर भी प्रतिक्रिया दी। बेदी ने कहा कि इससे जरूरतमंद परिवार लाभान्वित होंगे। अगर कोई बीमार हो जाता था, तो उसे पहली चिंता इलाज की होती थी। इलाज के बाद होने वाले खर्चे को लेकर हर व्यक्ति चिंतित था। ऐसे में सरकार ने स्वास्थ्य लाभ की गारंटी के रूप में कार्ड बनाए है। आयुष्मान कार्ड के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कदम को आग बढ़ाते हुए चार कदम आगे चलते हुए मनोहर सरकार ने चिरायु योजना की शुरूआत की है, जिससे सामान्य परिवार लाभान्वित होंगे। भाजपा किसान मोर्चा सिरसा के प्रथम मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र जोनसन ने बताया कि रानियां में श्री दुर्गा कीर्तन मंदिर कमेटी द्वारा लंगर हाल का निर्माण टिशू प्रधान द्वारा करवाया गया है, जिसमें 7 लाख से अधिक का खर्च आया है। शहरवासियों के सहयोग से यह लंगर हाल बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। आज सुबह हवन यज्ञ हुआ जिसमें कृष्ण बेदी विशेष तौर पर पहुंचे। हरिद्वार से पधारे उज्जैन चरण गुरुदेव डॉक्टर स्वामी दिव्यानंद भिक्षु ने प्रवचन किया।

इस मौके पर कालावाली के पूर्व विधायक बलकार सिंह, वीर शांति स्वरूप भट्टी, महावीर गोदारा, पदम चंद जैन, नगर पालिका रानियां के चेयरमैन मनोज सचदेवा, पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद चंद्रभान कामरा, पार्षद पवन कालड़ा,  प्रदेश निकाय संयोजक ललित पॉपली, आकाश चौहान, सचिव मीरा देव उपस्थित थे।