logo

स्थापना दिवस पर सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Honor and prize distribution ceremony organized on foundation day

 
Honor and prize distribution ceremony organized on foundation day
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News


सिरसा।

श्री युवक साहित्य सदन के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार शाम को सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जगदीश चोपड़ा मुख्य अतिथि थे तथा सदन के संरक्षक धनराज बिश्नोई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

सरस्वती पूजन के बाद रियाज संगीत अकादमी के निदेशक राज वर्मा के साथ उनके विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। वर्ष 1982 में सदन की स्थापना करने वाले तथा अभी तक सदन से जुड़े हुए पांच सदस्यों धनराज बिश्नोई, दुर्गा प्रसाद गोयल, सुभाष शर्मा, महावीर प्रसाद मुकेश, नंद लाल गोयल को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

सदन स्थापना करने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने वाली वैलफेयर ट्रस्ट के प्रतिनिधि बाबू लाल फुटेला व भवन निर्माण में 70 हजार रुपए का सहयोग देने वाली राम परमेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि सुशील बंसल को भी सदन ने सम्मानित किया।

इसी उपलक्ष्य में आयोजित प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निबंध में एस एस जैन स्कूल की छात्रा युक्ति ने प्रथम, द सिरसा स्कूल के गर्वित नागपाल ने द्वितीय व आनंद स्कूल पंजुआना की अंशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी में द सिरसा स्कूल ने प्रथम, सतलुज स्कूल ने द्वितीय व राजकीय विद्यालय खैरपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।