इग्नू ने जगाई 2777 कैदियों में शिक्षा की अलख: डॉ धर्मपाल
IGNOU awakened education among 2777 prisoners: Dr Dharampal
Sun, 30 Oct 2022

Mhara Hariyana News:
सिरसा
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने बताया की इग्नू ने
पिछले पांच वर्षो में हरियाणा की विभिन्न जेलों में बंद 2777 कैदियों को
उच्च शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया है कारावास में बंद होने के बाद पढ़ाई
छोड़ चुके कैदियों के लिए नया रास्ता तैयार किया है हरियाणा की जेलों में
कैदियों को इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल द्वारा मुफ्त उच्च शिक्षा
मुहैया करवाई जा रही है जिसके लिए कैदियों को किसी प्रकार का फीस का
भुगतान नहीं करना पड़ता तथा परीक्षाएं भी इग्नू की तरफ से आयोजित करवाई
जाती है
जो लोग अज्ञानता के कारन कोई अपराध कर बैठते है और उनको जेल जाना पड़ता है
जिसके कारण उनकी पढ़ाई बीच में छूट जाती है ऐसे लोगो के लिए इग्नू एक
वरदान की तरह है जोकी ऐसे लोगो को जेल में रहते हुए उच्च शिक्षा देने का
कार्य कर रही है आंकड़ों पे नज़र डाले तो इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के
अंतरगत जनवरी 2017 में 230 , जुलाई 2017 में 353, जनवरी 2018 में 305,
जुलाई 2018 में 285, जनवरी 2019 में 446, जुलाई 2019 में 503, जनवरी 2020
में 156, जुलाई 2020 में 61, जनवरी 2021 में 178, जुलाई 2021 में 78 और
जनवरी 2022 में 182 कैदियों ने इग्नू द्वारा दिखाए उच्च शिक्षा के रस्ते
को चुना है जुलाई 2022 सत्र के दाखिले अभी चल रहे है जिसकी अंतिम तिथि
बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2022 कर दी गयी है इग्नू ही केवल एकमात्र ऐसा संस्थान
है जो समाज के प्रत्येक वर्ग को अपनी शर्तो पर उच्च शिक्षा पाने की आजादी
प्रदान करता है ताकि प्रत्येक व्यक्ति समाज की मुख्य धारा में शामिल हो
सके |
इग्नू के रीजनल सेंटर करनाल से प्राप्त सूचना/ मेल के आधार पर इग्नू
स्टडी सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के Coordinator श्री रोहताश
ने बताया कि इग्नू में दाखिले के लिए एक सुनहरा अवसर देते हुए 31 अक्टूबर
2022 तक बढ़ाने की सूचना इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र करनाल से मेल द्वारा
प्राप्त हुई है ।
जुलाई ,2022 सत्र के दाखिला बढ़ाने के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय के
प्राचार्य प्रोफेसर रामकुमार जांगड़ा जी, व Assistant coordinator डॉ.
सतपाल बैनीवाल, ललित कुमार, रितु रानी, प्रोमिला रानी, बलजीत सिंह सहित
सभी इग्नू स्टडी सेंटर 1085 पर कार्यरत स्टाफ सदस्यों ने इंदिरा गांधी
नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी दिल्ली व इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र करनाल का आभार
व्यक्त किया।
सिरसा
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने बताया की इग्नू ने
पिछले पांच वर्षो में हरियाणा की विभिन्न जेलों में बंद 2777 कैदियों को
उच्च शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया है कारावास में बंद होने के बाद पढ़ाई
छोड़ चुके कैदियों के लिए नया रास्ता तैयार किया है हरियाणा की जेलों में
कैदियों को इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल द्वारा मुफ्त उच्च शिक्षा
मुहैया करवाई जा रही है जिसके लिए कैदियों को किसी प्रकार का फीस का
भुगतान नहीं करना पड़ता तथा परीक्षाएं भी इग्नू की तरफ से आयोजित करवाई
जाती है
जो लोग अज्ञानता के कारन कोई अपराध कर बैठते है और उनको जेल जाना पड़ता है
जिसके कारण उनकी पढ़ाई बीच में छूट जाती है ऐसे लोगो के लिए इग्नू एक
वरदान की तरह है जोकी ऐसे लोगो को जेल में रहते हुए उच्च शिक्षा देने का
कार्य कर रही है आंकड़ों पे नज़र डाले तो इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के
अंतरगत जनवरी 2017 में 230 , जुलाई 2017 में 353, जनवरी 2018 में 305,
जुलाई 2018 में 285, जनवरी 2019 में 446, जुलाई 2019 में 503, जनवरी 2020
में 156, जुलाई 2020 में 61, जनवरी 2021 में 178, जुलाई 2021 में 78 और
जनवरी 2022 में 182 कैदियों ने इग्नू द्वारा दिखाए उच्च शिक्षा के रस्ते
को चुना है जुलाई 2022 सत्र के दाखिले अभी चल रहे है जिसकी अंतिम तिथि
बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2022 कर दी गयी है इग्नू ही केवल एकमात्र ऐसा संस्थान
है जो समाज के प्रत्येक वर्ग को अपनी शर्तो पर उच्च शिक्षा पाने की आजादी
प्रदान करता है ताकि प्रत्येक व्यक्ति समाज की मुख्य धारा में शामिल हो
सके |
इग्नू के रीजनल सेंटर करनाल से प्राप्त सूचना/ मेल के आधार पर इग्नू
स्टडी सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के Coordinator श्री रोहताश
ने बताया कि इग्नू में दाखिले के लिए एक सुनहरा अवसर देते हुए 31 अक्टूबर
2022 तक बढ़ाने की सूचना इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र करनाल से मेल द्वारा
प्राप्त हुई है ।
जुलाई ,2022 सत्र के दाखिला बढ़ाने के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय के
प्राचार्य प्रोफेसर रामकुमार जांगड़ा जी, व Assistant coordinator डॉ.
सतपाल बैनीवाल, ललित कुमार, रितु रानी, प्रोमिला रानी, बलजीत सिंह सहित
सभी इग्नू स्टडी सेंटर 1085 पर कार्यरत स्टाफ सदस्यों ने इंदिरा गांधी
नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी दिल्ली व इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र करनाल का आभार
व्यक्त किया।