logo

पुलिस बल की मौजूदगी में नगर परिषद ने उठवाया कूडा, सफाई व फायर कर्मचारियों ने दी गिरफ्तारियां

In the presence of police force, the city council picked up the garbage, the cleaning and fire workers made arrests

 
In the presence of police force, the city council picked up the garbage, the cleaning and fire workers made arrests
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:
सिरसा। शहर के शिवपुरी रोड पर आज पुलिस बल की मौजूदगी में नगर परिषद प्रशासन ने कूडा उठवाया। नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह पुलिस बल के  साथ शिवपुरी रोड पर पहुंचे।

कूडा उठाने की भनक सफाई व फायर कर्मचारियों को लग गई और वे भी मौके पर पहुंच गए व नारेबाजी शुरू कर दी। नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक ने सफाई व फायर कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।

ईओ ने प्रदर्शनकारियों को कहा कि अगर कूडा उठाने नहीं दिया जाएगा, तो गिरफ्तारियां करवानी होंगी, इस पर सफाई व फायर कर्मचारी बोले हम गिरफ्तारियां देने को तैयार है।

इसके बाद पुलिस की वैन आई और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट हरीश शर्मा की अगुवाई में कर्मचारियों को गिरफ्तार कर ले गई।

पुलिस बल में विभिन्न थानों के एसएचओ, पुलिस चौकी प्रभारी मौजूद थे। कर्मचारियों ने गिरफ्तारी के समय नारेबाजी भी की। नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान मनोज अठवाल ने कहा कि सरकार ज्यादती कर रही है।

हड़ताल खत्म करवाने के लिए ऐसे औच्छे हथकंडे अपना रही है लेकिन कर्मचारी रूकेंगे नहीं। कर्मचारियों का संघर्ष जारी रहेगा।

गिरफ्तारियों के बाद कूडा उठवाया गया।
    ड्यूटी मैजिस्ट्रेट हरीश शर्मा ने बताया कि सफाई न होने से गंदगी फैली हुई थी।

आज कूडा उठाने लगे, तो कर्मचारियों ने विरोध किया। इस पर उनकी गिरफ्तारियां की गई है। अब कूडा उठाने का काम शुरू किया जाएगा।