logo

गांव बीरू वालागुढ़ा में लोगों स्कूल का गेट बंद कर दिया धरना, 9 को करेंगे सड़क जाम

बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव बीरू वाला गुढ़ा में लोगों व विद्यार्थियों ने स्कूल का मुख्य गेट बंद कर धरना दिया। सुबह आठ बजे से लगातार लोग व छात्र धरने पर बैठे रहे।
 
बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव बीरू वाला गुढ़ा में लोगों व विद्यार्थियों ने स्कूल का मुख्य गेट बंद कर धरना दिया। सुबह आठ बजे से लगातार लोग व छात्र धरने पर बैठे रहे।
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: 

बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव बीरू वाला गुढ़ा में लोगों व विद्यार्थियों ने स्कूल का मुख्य गेट बंद कर धरना दिया। सुबह आठ बजे से लगातार लोग व छात्र धरने पर बैठे रहे। इस धरने में बड़ी संख्या में लोग व छात्र शामिल रहे। गौरतलब है कि  स्कूल में अध्यापकों के तबादले के बाद स्कूल में अध्यापकों की भारी कमी हो गई है।

बीरूवाला गुढ़ा में कुल 19 पोस्टें स्वीकृति हैं व जिसमें से 7 पोस्टें ही कार्यरत है। स्कूल भी अध्यापकों की कमी भारी कमी से जूझ रहा है। सरकार के शिक्षा विरोधी रवैया ले खिलाफ लोग व छात्र बिफर गए। दोनों गांवो के लोगों ने स्कूल के गेट को बंद कर धरना दिया। इस मौके पर नौजवान भारत सभा से कुलविंदर सिंह व गुरदीप सिंह रोड़ी पहुंचे उन्होंने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के निजीकरण करने की तरफ चल पड़ी है।

यह सब कुछ नई शिक्षा नीति के अनुसार हो रहा है। जो नई शिक्षा सरकारी स्कूलों का निजीकरण करने का दस्तावेज है। सरकारी स्कूलों के निजीकरण से सबसे ज्यादा मजदूर व गरीब किसानों पर असर पड़ेगा व ग़रीब बच्चों से शिक्षा छिनेगी।उन्होंने कहा कि अध्यापकों के तबादले से समस्या का समाधान नहीं होगा बल्कि अध्यापकों की पक्की भर्ती से होगा। सरकार तबादले करके लीपापोती कर रही है। इन तबादलों के कारण स्कूलों की हालत और भी ख़राब हो गई है। ज्यादातर स्कूलों में अध्यापक बहुत कम रह हैं या विद्यालय खाली हो गए हैं।

आने वाली नौ सितंबर को तीन घण्टे के लिए सड़कों पर धरना दिया जाएगें। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का मांग पत्र लेने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रतिनिधि आये थे।उन्होंने लिपापोती की लेकिनलोगों ने साफ कहा कि अध्यापकों नियुक्ति के कोई समाधान नहीं हो सकता। 

ग्रामीणों ने उनको ज्ञापन सौंपा व चेतावनी दी कि नौ तारीख तक अध्यापकों की गिनती पूरी नहीं हुई तो 9 सितंबर को तीन घण्टों के लिए सड़क जाम की जाएगी।छात्र- छात्राओं ने साफ कहा कि हम बिना के धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस मौके पर एसएमसी कमेटी, गांव के लोग व नौजवान भारत सभा के सदस्य व कर्म सिंह, बीकेयू चढूनी से सतिन्दर सिंह, गोरा सिंह, सुखविंदर सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।