देश की एकता व अखंडता बनाने में सरदार वल्लभभाई पटेल का अमूल्य योगदान : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
Invaluable contribution of Sardar Vallabhbhai Patel in creating unity and integrity of the country: Deputy Commissioner Partha Gupta

Mhara Hariyana News:
सिरसा
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। खेल विभाग द्वारा आज जिला के विभिन्न स्थानों पर 100 रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सदैव देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करवाने में अहम भूमिका निभाई और आजादी के बाद भी देश के नवनिर्माण व नई दिशा देने में उनका सराहनीय योगदान रहा।
इसी कड़ी में सोमवार को नगराधीश अजय कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई।
नगराधीश अजय कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधकर देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का ऐतिहासिक कार्य किया था। आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों में बिखरे भारत का एकीकरण कर, उन्होंने आज के मजबूत भारत की नींव रखी। उनका दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण व विराट योगदान भारत कभी नहीं भुला सकता।
उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को सरदार वल्लभभाई पटेल के दिखाए रास्ते पर चलते हुए सशक्त राष्टï्र व खुशहाल समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता जीत राम, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।