logo

निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस का परम दायित्व है :पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ​​​​​​​

पंच व सरपंच के चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
 
निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस का परम दायित्व है :पुलिस अधीक्षक डॉ  अर्पित जैन ​​​​​​​
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा

आगामी 12 नवंबर को पंच और सरपंच के होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में जिला तथा बाहर से आए हुए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ब्लॉक एवं जिला परिषद के शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई देते हुए उनकी पीठ थपथपाई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा कि जिस तरह आपने बेहतरीन ड्यूटी कर ब्लॉक  एवंजिला परिषद के चुनाव संपन्न करवाए हैं, ठीक उसी तरह आगामी 12 नवंबर को होने वाले पंच और सरपंच के चुनाव भी पूरी जिम्मेदारी के साथ सम्पन्न करवाने हैं ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता है  उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होगी तथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटें।

पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी सावधानी व सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें तथा चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाए ।उन्होंने बताया कि संवेदनशील तथा अति संवेदनशील गांव में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील गांवो में सीआईए की विशेष टीमें भी लगाई गई है,जो संदिग्ध किस्म के लोगों पर लगातार पैनी नजर रखेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला के साथ लगती पंजाब राजस्थान तथा सीमा पर पूरी सावधानी व सतर्कता बरती जानी चाहिए तथा वहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहन को बारीकी से चेक करें तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बैठक में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान किसी भी सूरत में मादक पदार्थों तथा अवैध असला के साथ कोई व्यक्ति चुनाव क्षेत्र में प्रवेश न कर पाए।

            पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को कहा कि ड्यूटी दौरान अपने अधीन सभी कर्मचारियों  को इस संबंध में बारीकी से अवगत कराएं ।उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सभी पेट्रोलिंग पार्टियां अपने-अपनेक्षेत्र में लगातार गश्त  करें तथा किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत उक्त स्थान पर पहुंचकर स्थिति संभाले। उन्होंने इस अवसर पर जिला पुलिस द्वारा पंच और सरपंच चुनाव के दौरान किए गए सुरक्षा प्रबंधो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को कहा कि पंचायत के चुनाव भाईचारे का चुनाव होता है इसलिए किसी भी सूरत में गांव में माहौल खराब नहीं होना चाहिए तथा सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र में पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि अगर चुनाव के दौरान कहीं भी नशा तथा पैसा बांटने की सूचना मिली या फिर कोई व्यक्ति किसी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डलवाने के लिए किसी मतदाता को धमकी देता है उस पर दबाव बनाता है तो ऐसी सूचना मिलने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।

पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा कि समय -समय पर जिला पुलिस के अधिकारियों द्वारा गांव में जाकर ग्रामीण लोगों से पंचायत चुनाव को पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग की भी अपील की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई अपील का व्यापक असर सामने आया है,जिसके चलते ब्लाक व जिला परिषद के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में ग्रामीणों का सहयोग मिला है  उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि 12 नवंबर को होने वाले पंच और सरपंच के चुनाव में भी ग्रामीण लोग निर्भीक होकर अपना मतदान करेंगे तथा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का पुरा सहयोग करेंगे ।