logo

'जनता की अदालत कार्यक्रम 14 को

पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन होंगे मुख्य अतिथि
 
 पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन होंगे मुख्य अतिथि
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: 

सिरसा

गैर सरकारी संस्था समर्पण एवं अमित हेल्पलाइन की ओर से 14 अक्टूबर से आयोजित किए जा रहे हेल्थ, वेल्थ एंड लीगल अवेयरनेस कैंप के दौरान 'जनता की अदालतÓ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। झंूथरा धर्मशाला में शुक्रवार सायं 6 बजे आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में सिरसा के पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

सिरसा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं अपेक्स अस्पताल के संचालक डा. आरके मेहता, गेस्ट्रो रोग विशेषज्ञ डा. भंवर सिंह, हार्ट स्पेस्लिस्ट डा.मंदीप गर्ग, बाल रोग विशेषज्ञ एवं आइएमए के प्रधान डा. आशीष खुराना, वरिष्ठ चिकित्सक डा. जीके अग्रवाल जनता के सवालों के जवाब देंगे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता एवं समाजसेवी संजीव जैन एडवोकेट जज की भूमिका अदा करेंगे, जबकि बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव अमित गोयल जनता का पक्ष रखेंगे।

इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन अपनी समस्या विशेषज्ञ चिकित्सकों के समक्ष रख सकेंगे।

समर्पण वेल्फेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित लढ़ा ने बताया कि हेल्थ, वेल्थ एंड लीगल अवेयरनेस कैंप 18 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान रक्तदान शिविर, बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

साथ ही केएल थियेटर द्वारा नशे पर चोट करती  लघु नाटिका 'नशा एक अभिशापÓ का मंचन मंचन किया जाएगा। कैंप के दौरान लोगों को वित्त, स्वास्थ्य एवं कानून के विभिन्न पहलूओं की बारीकी से जानकारी प्रदान की जाएगी।